2 मंजिला मकान भरभराकर गिरा, मलबे में दबे कई लोग
दहशत में लोग
दो मंजिला मकान धराशाई कई लोग दबे, 8 को सुरक्षित निकाला गया, उपचार के दौरान एक की मौत
उत्तर प्रदेश – गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ा हादसा हो गया जहा दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। जिसमे कई लोगो के दबने की जानकारी मिली है। मकान गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए, वही सूचना मिलने पर मौके पर दमकल वाहन एवम टीम पहुंच गई। मलबे में दबे लोगो को निकालने का कार्य किया गया जिसमे 8 लोगो को बाहर निकाला गया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहा उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।
बताते ही की लोग उस समय दहशत में आ गये जब तेज आवाज के साथ 2 मंजिला इमारत धराशाई हो गई। मोहल्ले के लोग बिल्डिंग गिरने की आवाज सुनकर दहशत में आ गये। इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं स्थानीय लोग पुलिस और राहत कर्मियों के पहुंचने से पहले लोगों को बचाने का प्रयास करने लगे थे। जानकारी मिल रही है कि अभी तक में 8 लोगों को मलबे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। लेकिन बताया जाता है कि इलाज के दौरान 1 की मौत हो गई है।
रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार यह हादसा रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया के पास हुआ है। सूचना पाते ही पुलिस और दमकल विभाग पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्या में जुटे हुए हैं। ज्ञात हो कि दो मंजिल का माकान रात के समय तेज धमाके के साथ गिर गया है। स्थानीय पड़ोसियों का कहना है कि माकान में कई लोग मौजूद थे। हलांकि लोग संख्या बताने में असमर्थ रहे। फिलहाल, मलबे में दबे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। अभी तक चले राहत एवं बचाव कार्य में 8 लोगों को निकालने की जानकारी मिल रही है। कहा गया है कि 8 में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं 7 लोगों को इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि माकान के मलवे में अभी और भी कई लोग दबे हो सकते हैं। पुलिस तथा दमकल के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों को बचाने में लगे हुए हैं।
What's Your Reaction?