REWA LOKSABHA SANSAD के बाद अब सफाई कर्मी ने भी हाथों से साफ किया टॅायलेट, मानवाधिकार हनन का आरोप

REWA LOKSABHA SANSAD के बाद अब सफाई कर्मी ने भी हाथों से साफ किया टॅायलेट, मानवाधिकार हनन का आरोप

Jul 12, 2024 - 18:21
 0  8
REWA LOKSABHA SANSAD के बाद अब सफाई कर्मी ने भी हाथों से साफ किया टॅायलेट, मानवाधिकार हनन का आरोप

REWA LOKSABHA SANSAD के बाद अब सफाई कर्मी ने भी हाथों से साफ किया टॅायलेट, मानवाधिकार हनन का आरोप
रीवा संासद जनार्दन मिश्रा द्वारा हाथ से किये गए टॅायलेट के वायरल वीडियो का असर तेजी से देखने को मिल रहा है; उनके बाद अब एक सफाई कर्मी भी हाथ से टॉयलेट की सफाई करते देखा गया है; इस पर समाजसेवियों न सिस्टम पर सवाल उठाना षुरू कर दिया है; उनका कहना है कि यह मानवाधिकार का हनन है; 
  मिली जानकारी के अनुसार रीवा के ग्रामीण यांत्रिकी विभाग कार्यालय के सफाई कर्मी द्वारा बिना किसी सेफटी किट के टॉयलेट की सफाई की गई जिसे अमानवीय माना जा रहा है; बता दें कि रीवा संासद द्वारा की गई सफाई के वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियायें भी दी; कोई स्वच्छता का संदेष देने की बात कह रहा था तो कोई बीमारी फैलाने; फिलहाल नंगे हाथों से इस तरह टॉयलेट की सफाई करना उचित नहीं माना जा रहा है; बता दे कि रीवा ग्रामीण यंात्रिकी विभाग में  उमेष समुद्रे जो डेलीवेज कर्मचारी है, उसके द्वारा टॉयलेट बिना सुरक्षा किट के साफ किया जा रहा है; इससे विभागीय लापरवाही की पोल भी खुलकर सामने आई है; हालाकि सफाई कर्मी का  कहना है कि टॉयलेट साफ करने के लिए किसी तरह की सुरक्षा किट नहीं दी जाती; ऐसे में वह मजबूरी में बिना सुरक्षा किट के नंगे हाथों से ही टॉयलेट साफ कर रहा है; हालाकि मामला संज्ञान में आने के बाद जिला पंचायत सीईओ संजय सौरभ सोनवणे ने इसकी जांच कराये जाने की बात कही है;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow