rain hadse की वजह आई सामने :मालगाडी के चालक ने सिग्नल की कर दी अनदेखी

Jun 17, 2024 - 19:13
 0  23
rain hadse की वजह आई सामने :मालगाडी के चालक ने सिग्नल की कर दी अनदेखी
rain hadse की वजह आई सामने :
सिग्नल की अनदेखी पड़ी भारी और हो गया बड़ा ट्रेन हादसा
मालगाडी के चालक ने सिग्नल की कर दी अनदेखी
दर्जनों लोगों की हो गई मौत, रेल मंत्री ने जताया दुख
मालगाडी के चालक की एक चूक ने टृेन में सवार कई दर्जन यात्रियों की जान ले ली। बता दे कि सोमवार की सुबह बंगाल में एक बडा टृेन हादसा हो गया। कंचनजंघा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास निजबाड़ी स्टेशन पर खड़ी थी तभी मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए , जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग घायल हुए और कई लोंगों की मौत हो गई; इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। कहा कि  घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा, एनएफआर जोन में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। 
 अगरतला से सियालदह जा रही थी कंचनजंघा एक्सप्रेस 
 बताया गया है कि कंचनजंघा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी; जो सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। गाडी नंबर 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास निजबाड़ी स्टेशन पर खड़ी थी, तभी तेज रफतार आई मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी और जबरदस्त हादसा हो गया; जिससे कई लोंगों की जानें चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गये; 
  तीन बोगियों को पहुचा नुकसान
  बताया गया है कि कंचनजंघा एक्सप्रेस के पीछे की तीन बोगियों को काफी नुकसान पहुचा है; साथ ही उन बोगियों में सवार यात्रियों को क्षति पहुची है। हालाकि अधिकारिक  सूत्रों की मानें तो इस दुर्घटना में केवल पांच लोगो की ही मौत बताई गई है वहीं 25 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है; जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया गया है; जिनका उपचार डॉक्टरो की निगरानी में चल रहा है। 
मौके पर पहुची 15 एम्बुलेंस
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर 15 एम्बुलेंस वाहन पहुच गए जिनकी मदद से घायलों को अस्पताल पहुचाया गया और उनका तत्काल उपचार शूरू कर दिया गया; वहीं हादसे के वक्त एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम भी मौके  पर पहुच गई। जिनके द्वारा मदद कार्य तत्काल शुरु कर दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow