चुनावी सभा को संबोधित करने कल आयेंगे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल
बदवार में आयोजित होगी सभा
जनसमर्थन मांगने बड़वार आयेंगे कमलेश्वर पटेल
रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर लगातार सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए तमाम प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में प्रचार प्रसार व चुनावी जनसभाएं कर रहें है, जनसंपर्क के साथ ही प्रचार प्रसार के अनेक तरीके अपनाये जा रहे हैं, ताकि मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके।
इसी क्रम में,10, नवंबर दिन शुक्रवार को गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदवार स्थित शहीद त्रिभुवन नाथ स्कूल परिषर में पूर्व मंत्री व सी डब्ल्यू सी मेंबर कमलेश्वर पटेल, गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाये गये कुंवर कपिध्वज सिंह, भइया साहब के समर्थन में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने की अपील करेंगे, चुनावी ज़न सभा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने तथा ज़न सभा को सफल बनाने को लेकर गुढ़ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र उपाध्याय द्वारा क्षेत्र की देवतुल्य जनता जनार्दन से विशेष अपील की गई है।
What's Your Reaction?