5000 की रिश्वत लेते पटवारी को लोकयुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा
15 हजार रुपए माग रहा था पटवारी
5000 की रिश्वत लेते पटवारी को लेकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा
रीवा। लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत के तौर पर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजय कुमार साहू पिता होरीलाल साहू 22 वर्ष निवासी ग्राम उमरिहा,पोस्ट चोरमारी थाना तहसील रामपुर बघेलान द्वारा लोकायुक्त मे शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उससे पटवारी संतोष कुमार सतनामी पटवारी हल्का 17 डेगरहट तहसील रामपुर बघेलान द्वारा एक जमीन के प्रकरण में 15000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। बताया कि पटवारी द्वारा रिश्वत के लिए धमकी भी दी जा रही थी। अजय साहु ने बताया कि आवेदक के नाम दर्ज जमीन से उसका नाम अलग कर कामता साहू के नाम जमीन करने की धमकी पटवारी द्वारा दी जा रही थी। इसके एवज में पटवारी द्वारा 15000 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। जिसकी पहली किस्त 5000 रुपए देते समय ही लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथ धर दबोचा।
मजे की बात तो ये है कि पीड़ित द्वारा जैसे ही इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ से की गई। उन्होंने तत्काल टीम गठित कर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी पटवारी पीके स्कूल के पीछे मकान नंबर HiG_671 में रह रहा था जहा लोकायुक्त की टीम द्वारा कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक सहित 12 लोगो की टीम रही।
What's Your Reaction?