सावधान! जिस जमीन का प्रकरण न्यायालय में चल रहा, उसकी खरीदी बिक्री करने में सावधानी बरतने दी सलाह
न्यायालय में चल रहा जमीन का प्रकरण
सावधान! जिस जमीन का प्रकरण न्यायालय में चल रहा, उसकी खरीदी बिक्री करने में सावधानी बरतने दी सलाह
रीवा।शहर में बहुत ऐसी जमीनें है जिसका भूस्वामी कोई दूसरा और खरीद बिक्री करने वाले दूसरे होते हैं। आखिर में नुकसान उन्हे उठाना पड़ता है जो बिना जाने समझे उस जमीन की खरीदी कर लेते हैं। लाखो रुपए का पहले नुकसान उठाना पड़ता है वही न्यायालय के भी चक्कर लगाने पड़ते है। कुछ ऐसी ही ज़मीन को लेकर सुदामा प्रसाद पांडे निवासी कनौजा, तहसील हुजूर जिला रीवा ने लोगो को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि ....
ग्राम चिरहुला पटवारी हल्का चिरहुला नगर निगम में 40 किता भूमि तथा शहर स्थित मकान का सिविल बाद माननीय प्रथम अपर जिला न्यायाधीश महोदय रीवा मध्य प्रदेश के निर्णय एवम डिक्री दिनांक 21/12/1998 प्रकरण क्रमांक _18ए/1998 को आवेदक सुदामा प्रसाद पांडे तनय वंशगोपाल पांडे निवासी ग्राम कनौजा तहसील हुजूर जिला रीवा के पक्ष में40 किता भूमिया स्थित चिराहुला एवम रीवा शहर स्थित मकान में 1/4 हिस्से का स्वत्व एवम अधिपत्यधारी घोषित किया गया है। जिसके विरुद्ध दिनेश कुमार त्रिपाठी की मां कमलाबाई पत्नी श्री राजधर त्रिपाठी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर मध्य प्रदेश में उक्त निर्णय एवम डिक्री के विरुद्ध अपील दायर कर रखी है जिसकी अंतिम सुनवाई हेतु माह नवंबर 2023 में। माननीय उच्च न्यायालय में नियत है। लेकिन बावजूद वाद लम्बन दिनेश कुमार त्रिपाठी एवम अन्य कांत कली, पद्मावती, उमा देवी एवम राज राखन एवम उनके वारिसों के द्वारा प्रार्थी/आवेदक के स्वत्त्व एवम अधिपत्य में घोषित की गई भूमियों को भी क्रय विक्रय किए जाने हेतु लगातार प्रयासरत है तथा प्रार्थी/ आवेदक सुदामा प्रसाद पांडे द्वारा अपने पक्ष में पारित निर्णय एवम डिक्री दिनांक21/12/1998 के परिपालन हेतु न्यायालय श्रीमान नायब तहसीलदार तहसील हुजूर नगर के यहा प्रकरण दायर कर रखा है। जिस पर न्यायालय द्वारा दिनांक 12/10/2023 को मौके पर यथास्थिति बनाए रखने जाने का आदेश पारित किया गया है। जिसके परिपालन में दिनेश कुमार त्रिपाठी एवम प्रकरण में अन्य प्रति/अनावेदक गण को सूचित आगाह किया जाता है कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर मध्य प्रदेश में लम्बित अपील प्रकरण क्रमांक 66/1999 के निराकरण तक किसी भी प्रकार का उक्त भूमियों एवम मकान के संबंध में क्रय विक्रय अनुबंध एवम अन्य निर्माण कार्य का सौदा न करें न करावे, अन्यथा सिविल एवम दांडिक कार्यवाही के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
दिनांक: 16/10/2023
भवदीय
सुदामा प्रसाद पांडे निवासी ग्राम कनौजा, तहसील हुजूर, जिला रीवा मध्य प्रदेश
द्वारा
इलाहाबाद कंस्ट्रक्शन कंपनी एवम डेवलपर्स , 80 अशोक नगर म्योर रोड प्रयागराज उत्तर प्रदेश
What's Your Reaction?