नए कानून के विरोध में थमे रहे वाहनों के पहिए, कई पेट्रोल पंप ड्राई, मच गया हाहाकार

परेशान रहे लोग

Jan 1, 2024 - 23:48
Jan 1, 2024 - 23:50
 0  52
नए कानून के विरोध में थमे रहे वाहनों के पहिए, कई पेट्रोल पंप ड्राई, मच गया हाहाकार

मांगे पूरी नही होने तक हड़ताल 

रीवा।

ड्राइवरों की हड़ताल से न केवल जिले भर में हाहाकार मच गया अपितु इसका प्रदेश भर में लोगो को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। हड़ताल के चलते सड़क से लेकर पेट्रोल पंप तक प्रभावित हुए। इसके साथ ही मालवाहक वाहनों के न चलने से सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं पहुंच पाया। 

हिट एंड रन को लेकर बनाए गए नए कानून के विरोध में चल रही बस, ट्रक, ऑटो, टैंकर सहित अन्य कमर्शियल वाहन के ड्राइवरों की हड़ताल का असर जिले भर में दिखाई दिया। करीब दो सैकड़ा से अधिक बसे ऑटो और ट्रक ड्राइवर ने को केंद्र सरकार के नए आदेश को लेकर हड़ताल की। इसके चलते शहर में चलने वाली 368 लो फ्लोर और सैकड़ों मिनी बसों के पहिए थम गए। ऐसे में यात्रियों को नए साल के पहले दिन ही आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। पेट्रोल-डीजल का परिवहन करने वाले टैंकरों के ड्राइवर भी हड़ताल में शामिल रहे। इसके कारण पेट्रोल पंप पर भी लंबी-लंबी कतारें देखी गईं।

सभी मार्गों पर असर

हड़ताल के कारण शहर के नए और पुराने बस स्टैंड में सैकड़ों की संख्या में बसों के पहिए रुके रहे। इसी तरह सभी मुख्य मार्गों यानी हाईवे में ट्रक खड़े रहे। ये सभी ड्राइवर हिट एंड रन केस को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानून का विरोध कर रहे थे। बता दें प्रदेश भर में 6 लाख से अधिक ट्रक और यात्री बस चालकों द्वारा इस नए कानून का विरोध किया जा रहा है। 

बता दे की इस हड़ताल के चलते जिले भर में संचालित सैकड़ा भर पेट्रोल पंप ड्राई हो गए। लोग डीजल और पेट्रोल के लिए भटकते देखे गए। हालाकि कनौडिया और पुलिस लाइन में संचालित पेट्रोल पंप में ईंधन जरूर मिल रहा था जहां वाहनों की काफी भीड़ जमा रही। ऐसे हालात देखकर स्थिति सम्हालने मौके पर तहसीलदार पहुंच गए। अधिकारियों द्वारा मामले को शांत कराने भरसक प्रयास किया जा रहा है लेकिन अब तक कोई सार्थक परिणाम सामने नही आए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow