नरसिंहपुर प्रदेश का बेहतरीन जिला बनेगा: प्रह्लाद पटेल
भाजपा जन जन का करेगी विकास, किसानों को मिलेगा उपज का सही दाम
केन्द्रीय मंत्री ने नरसिंहपुर विधानसभा में किया जनसंपर्क, निभायी अन्नकूट की परंपरा, पन्ना प्रमुखों को दिए जीत के मंत्र
नरसिंहपुर। भाजपा के दिग्गज एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल नरसिंहपुर विधानसभा में जनसंपर्क किया। पटैल ने नरसिंहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी होने के नाते जनता से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कामकाज में जाति-धर्म और क्षेत्र नहीं बल्कि जनकल्याण ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि नरसिंहपुर को विकास की दौड़ में प्रदेश के बेहतरीन शहरों में शामिल कराने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसान, मातृशक्ति, बुजुर्गों, आदिवासियों एवं छात्रों को विकास की मुख्यधारा का प्रण लिया है और ये गारंटी है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक संकल्प को पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों को उनकी उपज के सही दाम देने के लिये संकल्पित है। भाजपा की सोच किसानों को मुख्यधारा से जोड़कर उनके जीवन को बदलने की गारंटी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा वोट देने का आग्रह सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि भारत माता को विश्वगुरु के पद पर आसीन करने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा के शासनकाल में भारत ने विकास और विरासत दोनों को नई ऊचाईयां दी हैं, जिन पर चिंतन-मंथन करना आवश्यक है। श्री पटैल ने नरसिंहपुर विधानसभा के खापा, मुराछ, सुपला, खमरिया, पिपरिया गांवों में सघन जनसंपर्क किया।
चार दशक से कायम है अन्नकूट की परंपरा
जनसंपर्क के पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल ने गोटेगांव स्थित नर्मदातट के ब्रम्हघाट में अन्नकूट में भाग लिया। श्री पटैल बीते चार दशकों से यम द्वितीया(परमा) के दिन इस आयोजन में भाग लेते रहे हैं। इस आयोजन में क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्ति एवं नर्मदा भक्त बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। आज भी इस आयोजन में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मां नर्मदा का प्रसाद प्राप्त किया।
सिर्फ जीत नहीं, रिकॉर्ड बनाना है लक्ष्य
सोमवार के अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्री पटैल नरसिंहपुर विधानसभा के सभी पन्ना प्रमुखों से वर्चुअल तरीके से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने पन्ना प्रमुखों की समस्याओं को सुना और अपनी बात भी कही। उन्होंने कहा कि इस बार हमें जीत नहीं, एक रिकॉर्ड बनाना है, जो एक उदाहरण बन जाए। श्री पटैल ने पन्ना प्रमुखों से कहा कि पार्टी के वरिष्ठों का मार्गदर्शन अति आवश्यक है, क्योंकि वे सालों से सक्रिय हैं,जबकि ऊर्जा जरूरी है, इन दोनों के संयोग से ही अच्छे परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर वैसी ही समस्याएं आती हैं,जैसे किसी परिवार में आती हैं इसलिए इन पर अधिक ध्यान न देते हुये वर्तमान में केवल जीत को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने बूथ पर हम जितनी मुस्तैदी से काम करेंगे, विधानसभा स्तर पर उतने ही बेहतर परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि जीत-हार बाद की बात है, लेकिन परिश्रम में किसी तरह भी पीछे नहीं हटना है। भाजपा का कार्यकर्ता निडर होकर कार्य करता है इसलिए आज हम दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल हैं।
What's Your Reaction?