आज रीवा आयेंगे सीएम योगी और मऊगंज में गृहमंत्री अमित शाह
आज रीवा आयेंगे सीएम योगी और मऊगंज में गृहमंत्री अमित शाह
रीवा। विधान सभा चुनाव में जनसभा को संबोधित करने आज मंगलवार को रीवा जिले के सेमरिया विधान सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मऊगंज जिले के देवतालाब विधान सभा क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुच रहे है। जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ सेमरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है की चुनाव के मतदान की तारीख 17 नवंबर है, कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में सभी राजनैतिक दल अपनी सारी ताकत झोंक रहे है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 नवंबर को मऊगंज एवं रीवा जिलों के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान अमित शाह मऊगंज विधानसभा के देवतालाब एवं योगी आदित्यनाथ रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह का दोपहर 2.50 बजे देवतालाब आगमन होगा, जहां 3.00 बजे मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा के स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात 3.45 बजे जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा में 11.30 बजे सेमरिया स्टेडियम में आगमन होगा। जहां सेमरिया मार्केट में 11.50 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात 12.20 बजे छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
What's Your Reaction?