मानवता हुई षर्मसारः नवजात का षव मुंह में दबाकर अस्पताल परिसर में घूम रहा था आवारा कुत्ता

मानवता हुई षर्मसारः नवजात का षव मुंह में दबाकर अस्पताल परिसर में घूम रहा था आवारा कुत्ता

Jul 8, 2024 - 18:59
 0  9
मानवता हुई षर्मसारः नवजात का षव मुंह में दबाकर अस्पताल परिसर में घूम रहा था आवारा कुत्ता

मानवता हुई षर्मसारः नवजात का षव मुंह में दबाकर अस्पताल परिसर में घूम रहा था आवारा कुत्ता
   मानवता का षर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाष में आई है; जहां एक आवारा कुत्ता नवजात के षव में मुंह में दबाकर अस्पताल परिसर में धूम रहा था; जिस किसी की नजर उस आवारा कुत्ते पर पडती, देखकर हतप्रभ हो जाता; हालाकि इस मामले की जैसे ही जानकारी पुलिस को मिली, परिवार और डॉक्टर से बातचीत कर अपनी जांच षुरू कर दी है; घटना मध्यप्रदेष के ख्ंाडवा जिले से आ रही है; जहाँ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैम्पस से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। एक मृत नवजात को मुंह में लेकर कुत्ता अस्पताल परिसर के बाहर घूम रहा था; आसपास के लोगों ने जब यह नजारा देखा तो तुरंत कुत्ते के पीछे भागे तब कुत्ते ने नवजात को वहीं छोड़कर भाग गया।  मिली जानकारी के अनुसार  हरदा जिले का एक परिवार खंडवा में प्रसव के लिए आया था। देर रात करीब 3 बजे महिला को मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ; अस्पताल के डॉक्टर ने महिला के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए नवजात का शव सौंप दिया था। लेकिन परिजन बच्चे को अस्पताल परिसर के पास ही एक गड्ढा कर वहीं दफना दिया।
वहां मौजूद आवारा कुत्तों ने नवजात को गड्ढे से निकाल कर उसे लेकर अस्पताल परिसर में घूमते रहे; जब यह नजारा वहां मौजूद लोगों ने देखा तो फौरन कुत्ते से नवजात के शव को छुड़वाया। और फिर पुलिस और डॉक्टर को इसकी सूचना दी। नवजात का शव पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है। वही मोघट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने परिवार और डॉक्टर से बातचीत कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow