ढाबे में खड़े ट्रक से चोरी हो गया डीजल, बढ़ी चोरों की सक्रियता

पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम

Nov 29, 2023 - 15:37
 0  23
ढाबे में खड़े ट्रक से चोरी हो गया डीजल, बढ़ी चोरों की सक्रियता

ढाबा में ट्रक खड़ा कर सो गया ड्राइवर, इधर ईंधन टैंक से चोरी हो गया तेल

रीवा। जिले भर में चोर गिरोह सक्रिय है। आए। दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रहे है लेकिन चोर तक पहुंचने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। एक ऐसा ही मामला गढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत सामने आया है जहा ढाबे में खड़े ट्रक से चोरों ने हजारों का तेल चोरी कर ले गए। इस बात की जानकारी तब हुई जब ड्राइवर की सुबह नीद खुली। ट्रक स्टार्ट करने काफी देर तक प्रयास करता रहा। स्टार्ट न होने पर जब उसकी नजर ईधन टैंक की ओर गई तो उसके होश ही उड़ गए। टैंक से पूरा तेल ही गायब रहा। ड्राइवर की माने तो उसने टैंक फुल करवाकर ढाबे में ट्रक खड़ा कर दिया। इधर ताक लगाए बैठे चोरों ने ट्रक से डीजल ही चुरा कर रफूचक्कर हो गए। चोरी गए डीजल की कीमत 28 हजार रुपए बताई गई है।

    सूत्रों की माने तो डीजल चोरी की घटनाएं गढ़ थाने से लेकर सोहागी थाने के बीच आए दिन हो रही है। इन दिनो चोर गिरोह काफी सक्रिय है। सड़क के किनारे संचालित ढाबों में खड़े ट्रको से डीजल चोरी की घटनाएं आम हो गई है। बताया गया है की डीजल चोर गिरोह रात 12 से 3 के बीच चार पहिया वाहन से सक्रिय रहता है। पिछले साल भी इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow