जन जन से संपर्क करने पैदल निकल पड़े प्रह्लाद
जन-जन में दिखा अभूतपूर्व उत्साह
छिंदवाड़ा। अपने शुरुआती राजनीतिक जीवन से पदयात्राओं के लिए विख्यात केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मंगलवार को छिंदवाड़ा में अपने पुराने रूप में दिखे। केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी शबंटी शाहू के समर्थन में नागद्वारी चौक से पदयात्रा शुरू की जो वार्ड नंबर 20 पर समाप्त हुई। पदयात्रा के दौरान श्री पटेल के साथ हजारों लोग सम्मिलित हुये और अपार जनसमर्थन मिला। पदयात्रा के दौरान प्रहलाद पटेल को घर से निकलकर माताओं-बहनों ने आशीर्वाद दिया। वहीं बुजुर्गों ने भी स्नेह का हाथ श्री पटेल के सिर पर रखा। कुछ बुजुर्ग ऐसे भी मिले, जिन्होंने श्री पटेल को रोककर बात की। बुजुर्गों ने आश्वस्त किया कि इस बार पूरे छिंदवाड़ा जिले में भाजपा का परचम लहरायेगा और बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशियों की जीत होगी।
*भाजपा युवाओं के लिए नित नई योजना ला रही*
पदयात्रा में युवाओं का जोश देखने लायक था। श्री पटेल जहां से गुजरे बड़ी संख्या में युवाओं की तादात उनके साथ जुड़ती चली गई। केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने जगह-जगह लोगों से जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी श्री बंटी साहू को जिताने की अपील की है। युवाओं ने प्रहलाद पटैल के साथ सेल्फी ली और श्री पटेल ने उन्हें गले लगाया। युवाओं से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा भाजपा सरकार युवाओं के लिए नित-नई योजनाएं ला रही है, जिससे भारत का युवा न केवल समृद्ध होगा,बल्कि दुनिया में उसे सम्मान भी मिलेगा। युवाओं ने भी श्री पटैल से कहा कि इस बार भाजपा ही बेहतर विकल्प है।
*पार्टी के सूत्रधार हैं कार्यकर्ता : पटेल*
केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने पदयात्रा के पूर्व छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वे पार्टी के मुख्य सूत्रधार हैं और उन्हें अपनी भूमिका समझकर उसे अच्छी तरह से निभाना चाहिए। प्रत्याशी का चयन निःसंदेह पार्टी करती है, लेकिन उसे जिताने का महत्वपूर्ण कार्य कार्यकर्ताओं के कंधों पर ही है। सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी को सर्वोच्च मानकर काम करना होगा। उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा में व्यक्ति नगण्य है और संगठन सर्वोच्च इसलिए सब कुछ भूलकर पार्टी और प्रत्याशी की जीत के लिए प्रतिबद्ध होना होगा।
*बूथ पर करें फोकस*
केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे बूथ पर फोकस करें। जिसके पास जिस बूथ की जिम्मेदारी है, वो वहां प्राण-प्रण से लग जाए। कार्यकर्ता के पास इतनी शक्ति होती है कि वो मतदान के पहले भी बता सकता है किस बूथ पर कितनी वोटें पड़ेंगी और भाजपा को कितनी वोटें मिलेंगी। श्री पटेल ने कहा कि हमें उन बूथों पर ज्यादा मेहनत करनी चाहिए, जहां हम बीते चुनावों में हारे हैं। हमें उन बूथों पर भी गंभीरता दिखानी होगी, जहां हम जीतते आए हैं, ताकि यहां से लीड बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि पार्टी एक परिवार की तरह है। वरिष्ठों के मार्गदर्शन और कनिष्ठों की कर्मठता ही भाजपा की असली ताकत है और यही कारण है कि आज हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं।
What's Your Reaction?