बच्चो को होने वाले कैंसर एवम रक्त संबंधित बीमारियों का उपचार अब एसजीएमएच में
डॉक्टर गौरव त्रिपाठी देंगे नियमित सेवाए
सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ओपीडी में सेवाएं देंगे चिकित्सक
रीवा। बच्चो में होने वाले कैंसर एवम रक्त संबंधी बीमारियों के उपचार के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा, वजह इन बीमारियों का उपचार अब संजय गांधी अस्पताल में ही शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ बाल एवम शिशु रोग विभाग के अधीक्षक डॉक्टर नरेश बजाज द्वारा किया गया। मंगलवार को इसकी ओपीडी की शुरुआत की गई। प्रतिदिन सुबह दस बजे से 12 बजे तक ओपीडी में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। बच्चो में होने वाले कैंसर और रक्त संबधी बीमारियों का उपचार डॉक्टर गौरव त्रिपाठी द्वारा किया जायेगा। यहां आने वाले थैलीसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, हीमोफीलिया, प्लास्टिक एनीमिया, ब्लड कैंसर, बच्चों में होने वाला ट्यूमर एवं अन्य रक्त संबंधी बीमारियों का बेहतर उपचार किया जायेगा। बता दे की बच्चो में कैंसर एवम रक्त संबंधी बीमारिया देखने को मिल रही है जिनके उपचार के लिए बाहर नागपुर, दिल्ली, भोपाल जैसे शहरों में जाना पड़ता था लेकिन अब इनके उपचार की सुविधाएं संजय गांधी अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में मिलनी शुरू हो जाएंगी जिसका शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर अन्य कई चिकित्सक एवम कर्मचारीगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?