सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों के निराकरण करने में सिरमौर अव्वल
प्रदेश भर में सिरमौर की 2nd रैंक
सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग में डॉक्टर सिद्दीकी छठवीं बार संभाग में प्रथम
रीवा। जिले के नगर परिषद सिरमौर के जिले के मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर एस बी सिद्दीकी लगातार मध्य प्रदेश शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने में संभाग भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। बता दे की डॉक्टर सब सिद्दीकी सीएम हेल्पलाइन में आए शिकायतों को निराकृत करने में छठवीं मर्तबा संभाग में अव्वल दर्जा हासिल किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश की 423 नगरी निकायों की माह सितंबर में ग्रेडिंग जारी की गई है जिसमें सिरमौर नगर परिषद को छठवीं बार छठवीं बार संभाग भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । इस संबंध में नगर परिषद सिरमौर के जनसंपर्क प्रभारी अश्वनी तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है की नगर परिषद सिरमौर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर एसबी सिद्दीकी के द्वारा शासन की अति महत्वपूर्ण सीएम हेल्पलाइन योजना के अंतर्गत आने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए निरंतर प्रयास जरूर रहते हैं और इसकी सटा टी मॉनिटरिंग करते रहते हैं। यही वजह है कि संभाग की 30 नगर परिषद में प्रथम स्थान एवं प्रदेश की 434 नगर निकायों में चौथी रैंक प्राप्त की है।
यहां यह बताना भी महत्वपूर्ण होगा कि जुलाई 2023 की संचालनालय नगरीय प्रशासन भोपाल द्वारा जारी ग्रेडिंग में प्रदेश की 423 नागरिक निकायों में नगर परिषद सिरमौर को द्वितीय रैंक आने पर सीएमओ डॉक्टर एस बी सिद्दीकी को आयुक्त द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया था।
सीएमओ ने कही ये बात....
सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाती । शिकायतों का निवारण करने में तत्परता बरती जाती है नगर परिषद सिरमौर प्रदेश का सिरमौर रहे यही मेरा प्रयास है।
डॉक्टर एस बी सिद्दीकी
सीएमओ सिरमौर, रीवा
What's Your Reaction?