नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर रोहन द्विवेदी ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से दिया इस्तीफा

विंध्यवासियो के लिए बुरी खबर

Oct 6, 2023 - 18:48
 0  115
नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर रोहन द्विवेदी ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से दिया इस्तीफा

विंध्य वासियों के लिए बुरी खबर:

नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर रोहन द्विवेदी ने दिया इस्तीफा, मरीजों को होगी भारी परेशानी 

रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पदस्थ एक मात्र नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर रोहन द्विवेदी ने आज अस्पताल से रिजाइन कर दिया। उन्होंने अपना रिजाइन लेटर मेडिकल कॉलेज के डीन को भेज दिया है। उन्होंने रिजाइन लेटर में उल्लेख किया है की उन्होंने एक माह पहले भी नौकरी छोड़ने का जिक्र किया था। डॉक्टर रोहन द्विवेदी के जाते ही अब किडनी मरीजों का उपचार पूरी तरह से ठप्प हो गया। बता दे कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हर माह कम से कम एक हजार मरीजों की डायलिसिस की जाती रही है जो अब तक का प्रदेश भर के किसी भी शासकीय अस्पताल का अपने आप में रिकॉर्ड है। वही अब किडनी ट्रांसप्लांट की योजना भी धरी की धरी रह जायेगी। 

    गौरतलब है की डॉक्टर रोहन द्विवेदी के रिजाइन करने की चर्चा करीब एक हफ्ते से चल रही थी। मामले को संज्ञान में लेकर जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने डीन को उन्हे रोकने निर्देशित भी किया था। शुक्रवार को दोपहर डॉक्टर रोहन द्विवेदी ने रिजाइन कर दिया है। अब विंध्य वासियों को न केवल किडनी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा अपितु हृदय रोगियों और मूत्र रोगियों को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow