कमिष्नर के निर्देष पर मउगंज कलेक्टर ने किया अमल  आरंभ हुआ फोन इन कार्यक्रम, पहली सुनवाई आज

mauganj dm ne phone in karyakram me shuru ki karrwaee

Jul 12, 2024 - 17:42
 0  4
कमिष्नर के निर्देष पर मउगंज कलेक्टर ने किया अमल  आरंभ हुआ फोन इन कार्यक्रम, पहली सुनवाई आज

कमिष्नर के निर्देष पर मउगंज कलेक्टर ने किया अमल
 आरंभ हुआ फोन इन कार्यक्रम, पहली सुनवाई आज
rewa/mauganj

   लोग अपनी समस्यायें सीधे कलेक्टर से कर सकेंगे; इसके लिए उन्हें कलेक्टर कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पडंेेगे; वह घर बैठे दूरभाश पर कलेक्टर से अपनी समस्या बता सकेंगे;  समस्या सुनने के बाद कलेक्टर उसका निराकरण भी करेंगे; इसे सबसे पहले मउगंज कलेक्टर ने अमल में लिया है; उन्होने इसकी आज षुरूआत भी कर दी है; बता दें कि कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद द्वारा सुशासन के लिए एक नई पहल की जा रही है। कमिश्नर ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को हर शुक्रवार प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक फोन पर आमजनों की समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए थे। उनके द्वारा यह निर्देश संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए थे। कमिष्नर द्वारा दिये गए निर्देश का सबसे पहले पालन कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा फोन इन कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति हर शुक्रवार प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक फोन लगाकर कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर मऊगंज से बात करके अपनी समस्या और सुझाव बता सकेगा। कलेक्टर से फोन पर अपनी समस्या बताने के लिए लैण्डलाइन नम्बर भी जारी कर दिया गया है। आमजन अपने मोबाइल फोन के माध्यम से 07663-299274 नम्बर पर कॉल करके अपनी समस्या और सुझाव बता सकेंगे। षुक्रवार के दिन मउगंज कलेक्टर के पास सुबह से ही लोग अपनी समस्या बताने के लिए फोन करने लगे; सभी की समस्याओं को इसके लिए मउगंज जिला  प्रषासन ने आम लोगों से अपील भी की है कि दिये गए लैण्डलाइन नंबर पर अपनी समस्या से अवगत करायें; 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow