किसान सुब्रत ने वैष्णो देवी धाम के लिए ट्रेन चलाने की मांग

Oct 15, 2023 - 20:15
 0  23
किसान सुब्रत ने वैष्णो देवी धाम के लिए ट्रेन चलाने की मांग

रीवा वासियों को दी जाये वैष्णोदेवी स्पेशल ट्रेन की सौगात:: किसान सुब्रत 

 रीवा। रीवा के रेल्वे स्टेशन से वन्दे भारत ट्रेन का संचालन सुखद अनुभूति है अब रीवा से जम्मूतवी -कटरा वैष्णव देवी के लिए नव रात्रि स्पेशल ट्रेन की सौगात मिल जाये रीवा वासियों के लिए भी माता वैष्णोदेवी के दर्शन सुलभ हो सके। मांग करते हुये भारतीय किसान यूनियन मध्यप्रदेश प्रदेश के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य किसान सुब्रत ने कहा है कि हमारे देश में वन्दे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है जो सुखद अनुभूति है। रेलवे स्टेशन अब यात्रियों की सुविधाओं में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है । जहां पर अब एक प्लेट फार्म से पांच प्लेट फार्म मिलेंगे। निरन्तर प्रगति के पथ चलते हुए स्टेशन में ट्रेन सुविधाओं का विस्तार हो रहा है । जहां पर विंध्य वासियों को यात्रा की सुविधा मिल रही है । जानकारी अनुसार रेलवे देश के विभिन्न स्टेशनों से नवरात्रि स्पेशल ट्रेनों के संचालन कि तैयारी मां वैष्णोदेवी धाम के लिए की गयी है ।

इस कड़ी में रीवा स्टेशन से मां वैष्णोदेवी कटरा जम्मू तबी के लिए चलाई जाये जिससे सुगमता से मां वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए विंध्ववासयो की यात्रा हो सके ।

किसान नेता सुब्रत ने कहा कि चारों धाम यात्रा के लिए कई वर्षों से मांग कि जाती रही है कि रीवा को हरिद्वार तक रेल यातायात से जोड़ा जाय लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow