विजय डेयरी में छापामार कार्रवाई, बिना शील पाई गई मशीन

Feb 17, 2024 - 20:53
 0  181
विजय डेयरी में छापामार कार्रवाई, बिना शील पाई गई मशीन

नगर निगम अमले ने जप्त की पॉलिथीन

रीवा। कलेक्टर रीवा के निर्देश पर खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट की जांच हेतु विशेष जांच दलों का गठन किया गया है जिसमें खाद्य सुरक्षा प्रशासन नापतोल विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नगर निगम इत्यादि को सम्मिलित किया गया है। गठित जांच दल द्वारा आज चुंगी नाका सिरमौर रोड स्थित डेरी प्रतिष्ठान विजय डेरी पर छापामारी कार्रवाई की गई। प्रतिष्ठान पर विक्रय हो रहे दूध दही पनीर इत्यादि के नमूने मानक स्तर की जांच हेतु लिए गए। नगर निगम के अमले द्वारा पॉलिथीन जप्त की गई एवं नापतोल विभाग की जांच के दौरान प्रतिष्ठान में बिना सील के मशीन पाई गई । संचालक द्वारा फूड लाइसेंस के स्थान पर रजिस्ट्रेशन कराया गया है और बड़े स्तर पर डेयरी व्यवसाय किया जा रहा है। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे , नापतोल उप नियंत्रक विजय खातेकर, स्वच्छता निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा, धीरज पांडे शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow