बीसीएमई कार्यशाला आयोजित, वितरित किए गए प्रमाणपत्र
छात्रों को पढ़ाने की नई तकनीक और NMC द्वारा स्थापित नए पाठ्यक्रमों के बारे में दी गई जानकारी
रीवा। गुरुवार को श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में मेडिकल एजुकेशन इकाई द्वारा चलाईं जा रही Basic Course in Medical Education- BCME कार्यशाला प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुई I मेडिकल एजुकेशन इकाई के समन्वयक अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ पी के लखटकिया के मार्गदर्शन में इस कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज, संजय गांधी और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के 30 चिकित्सकों ने भाग लिया । जिसमें कई वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पी के बघेल, डॉ शशि जैन, डॉ गीता त्रिपाठी, डॉ आलोक प्रताप सिंह, डॉ दिनेश पटेल, डॉ बृजेश सिंह, डॉ सुनील सिंह इत्यादि भी शामिल रहे I इसके अंतर्गत एमबीबीएस और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम MD/MS के छात्रों को पढ़ाने की नयी तकनीक और NMC द्वारा स्थापित नए पाठ्यक्रम के बारे मे पढ़ाया गयाI
कॉलेज के पूर्व से ही रीजनल प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सकों डॉ रचना गुप्ता, डॉ पंकज चौधरी, डॉ सुजाता लखटकिया, डॉ आदेश पाटीदार, डॉ कपिला गायकवाड़ इत्यादि रिसोर्स पर्सन के रूप मे कार्य किया.I इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ के के अरोरा ने तीनों दिवस NMC कोऑर्डिनेटर/ निरीक्षक के रूप मे सभी का मार्गदर्शन किया I आज के कार्यशाला प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिष्ठाता डॉ मनोज इंदुरकर एवं विशिष्ट अतिथि संजय गांधी और गांधी स्मारक चिकित्सालय के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा रहे I
What's Your Reaction?