मेडिकल छात्रों को पढ़ाने की नई तकनीक बताने मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
MBBS, MD एवम MS ke छात्रों को मिलेगा लाभ
मेडिकल कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
रीवा। आज मंगलवार को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एजुकेशन इकाई द्वारा तीन दिवसीय Basic Course in Medical Education (BCME) कार्यशाला का शुभारंभ किया गया I इकाई के समन्वयक अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ पी के लखटकिया द्वारा जानकारी दी गई कि इस कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज, संजय गांधी और सुपर speciality अस्पताल के 30 वरिष्ठ चिकित्सक हिस्सा ले रहे है I इसके अंतर्गत एमबीबीएस और MD/MS के छात्रों को पढ़ाने की नयी तकनीकों और National Medical Commission ( NMC) द्वारा स्थापित नए पाठ्यक्रम के बारे मे जानकारी दी जाएगी I कॉलेज के पूर्व से ही रीजनल training centre, इंदौर से प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सकों डॉ रचना गुप्ता, डॉ पंकज चौधरी, डॉ सुजाता लखटकिया, Dr आदेश पाटीदार, Dr पद्मा शुक्ला, डा चक्रेश जैन इत्यादि रिसोर्स person के रूप मे कार्य करेंगे.I इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ Dr केवल किशोर अरोरा तीनों दिवस NMC समन्वयक/ निरीक्षक का कार्य करेंगे I
What's Your Reaction?