देश का सातवां राज्य बनेगा एमपी  अब 24 घंटे खुले रहेंगे बाजार

Jun 16, 2024 - 18:13
Jun 16, 2024 - 18:15
 0  5
देश का सातवां राज्य बनेगा एमपी  अब 24 घंटे खुले रहेंगे बाजार
देश का सातवां राज्य बनेगा एमपी  अब 24 घंटे खुले रहेंगे बाजार

देश का सातवां राज्य बनेगा एमपी 
अब 24 घंटे खुले रहेंगे बाजार
मध्यप्रदेश देश का सातवां राज्य बनने जा रहा है; उसकी वजह जानकर आप भी उत्साहित हो उठेंगे; अब चाबीस घंटे यहां के बाजार गुलजार रहेंगे; अर्थात सातों दिन और चौबीसों घंटे बाजार खुली रहेंगी; ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का सातवा राज्य बन जायेगा; अभी तक ऐसी व्यवस्था महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में माल, रेस्टोरेंट, मुख्य बाजार और बिजनेस सेंटर 24 घंटे खुले रहते हैं, वैसी ही व्यवस्था मध्य प्रदेश में भी लागू होने से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे और राजस्व में भी वृद्धि होगी।
 बता दें कि मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में मॉल रेस्टोरेंट आईटी सेक्टर मुख्य बाजार और बिजनेस सेंटर अब 24 घंटे सातों दिन खुले रहेंगे। इस तरह की सुविधा केवल नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्रों में ही मिलेगी। MP Market News: मप्र में अगले सप्ताह से 24 घंटे खोले जाएंगे बाजार, ये  दुकानें तय समय पर ही होगी बंद - Markets will be opened 24 hours in Madhya  Pradesh from
  दरअसल इस संबंध में श्रम विभाग ने राज्य सरकार को  प्रस्ताव भेजा था जिसे सरकार ने  सहमति दे दी है;  इसका Notification भी एक.दो दिन में जारी होने की संभावना बताई जा रही है।  इस व्यवस्था के प्रभावी होने के बाद मध्य प्रदेश ऐसा करने वाला देश का सातवां राज्य बन जाएगा, जहां 24 घंटे सातों दिन बाजार खुले रहते हैं। श्रम विभाग के मुताबिक, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, रतलाम, सागर, रीवा, सतना, छिंदवाड़ा, कटनी, खंडवा, बुरहानपुर, सिंगरौली और मुरैना नगर निगम के साथ पीथमपुर, मालनपुर, मंडीदीप, पीलूखेड़ी समेत अन्य औद्योगिक क्षेत्र बाजार २४ घंटे खुलेंगे। 
इसके पीछे श्रम विभाग का तर्क है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति है, इसलिए 24 घंटे बाजार खोलने में कोई समस्या नहीं है। प्रदेश में 24 घंटे बाजार खुलने से आर्थिक रूप से वृद्धि होगी। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow