लापता हुए एमबीबीएस छात्र का अब तक नही लगा सुराग, परिजन परेशान
परिजनों का हो रहा बुरा हाल
मेडिकल कॉलेज के लापता हुए एमबीबीएस छात्र का अब तक नही लगा सुराग, परिजनों की चिंता बढ़ी
रीवा। श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस छात्र का अचानक गायब होने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है। बेटे की तलाश में परिजन इधर से उधर भटक रहे है। वही पुलिस भी छात्र का पता लगाने में सीसीटीवी फुटेज एवम अन्य तरकीबों से लगी हुई है। लेकिन अब तक कही कोई छात्र के मिलने की जानकारी नही मिली है।
गौरतलब है की आयुष सिंह नाम का युवक श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष 2022 बैच का छात्र है, जो अपनी मां के साथ द्वारिका नगर में किराए के मकान में रह रहा था। वह अपनी मां से दोस्त के यहा पढ़ाई करने की बात कहकर निकला था। कई दिन बीत गए, उसका कही कोई पता नहीं चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक छात्र के प्रथम वर्ष का एग्जाम 28 नवंबर से शुरु हुआ है। पहला प्रश्न पत्र 28 नवंबर को ही हुआ था। हालाकि पेपर अच्छा नही गया। इस बात को लेकर वह काफी परेशान था। घर वालो ने उसे काफी समझाईस भी दी थी। पेपर देने के दूसरे दिन से ही वह गायब है। इसके बाद से फिर उसका कहीं पता नहीं चला। छात्र के अचानक गायब होने की खबर से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है। कॉलेज प्रबंधन ने इसकी सूचना अमहिया थाना को दी । पुलिस ने गायब छात्र की तलाश शुरू कर दी है। स्टूडेंट सेक्शन के प्रभारी डॉ आदेश पाटीदार ने बताया कि छात्र अपनी मां के साथ रहता था। उसका प्रथम वर्ष का पेपर शुरू हुआ था। शायद उसका पेपर गड़बड़ हो गया था। इसके कारण परेशान था। पुलिस को सूचना दे दी गई है।
इस संबंध में अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर का कहना है की उनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है वही छात्र के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है लेकिन उसका मोबाइल लगातार बंद बता रहा है। छात्र के लापता होने के दिन से परिजनों का बुरा हाल है।
What's Your Reaction?