स्वच्छता में शहर को बनाएंगे अव्वल और बनाएंगे मेडिकल हब

मार्टन्स स्कोल में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

Jan 12, 2024 - 23:52
 0  22
स्वच्छता में शहर को बनाएंगे अव्वल और बनाएंगे मेडिकल हब

 सुपर स्पेशलिटी में एमआरआई सहित अन्य मशीन भी उपलब्ध कराई जाएंगी

रीवा। जिले के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया 

 शहर स्थित मार्तंड स्कूल में आयोजित युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहे। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर हर वर्ष मनाया जाता है। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा की आने वाले वर्षों में रीवा पूरे देश में स्वच्छता में टॉप 10 में अपनी जगह बनाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दिशा में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की शुरूआत की गई है और जिला अस्पताल में इंट्रीगेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना भी की गई है। जहां अभी 132 प्रकार की जांच होती हैं पर आने वाले समय में जल्द 262 प्रकार की जांच होंगी ।

   उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में फोरेंसिक लैब की स्थापना की जा रही है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। जांच के दौरान बीमारी का पता चलने पर बेहतर उपचार मरीजों को मिलेगा। अभी इसकी जांच के लिए काफी दिनो तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन इसकी सुविधा मिलने से काफी राहत मिलेगी।

मरीजों को किमो के लिए नही भटकना पड़ेगा

 चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा की कैंसर मरीजों को राहत देने के लिए कैंसर यूनिट शुरू की गई है। इसके लिए जिन मरीजों को कीमो देने की जरूरत होगी , कही दूसरी जगह नही भटकना होगा। उसके लिए 31 करोड़ की लागत की मशीन भी स्वीकृत हो चुकी है जो संजय गांधी अस्पताल में जल्द लगाई जाएगी।

 फोरेंसिक और डीएनए जांच भी होगी

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक जांच एवम डीएनए जांच की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए आवश्यक मशीनें उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए केंद्र की मोदी सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। ऐसी सुविधाएं मिलने से विंध्य के लोगो को कही दूसरी जगह भटकना नहीं पड़ेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow