रीवा में अब धरती के भगवान भी सुरक्षित नहीं

रीवा में अब धरती के भगवान भी सुरक्षित नहीं

Aug 6, 2024 - 15:26
 0  4
रीवा में अब धरती के भगवान भी सुरक्षित नहीं

रीवा में अब धरती के भगवान भी सुरक्षित नहीं
आरोपियों ने की छीना झपटी और जान से मारने की दी धमकी 
रीवा में अब धरती के भगवान भी सुरक्षित नहीं है; अपराधियांे का बोलबाला इतना की अब उनके निषाने पर धरती के भगवान ही आ गए हैं; आज मंगलवार की सुबह मेडिकल कॉलेज में पदस्थ न्ूयरोलॉजी के डॉक्टर के साथ असमाजिक तत्वों ने न केवल छीना झपटी की अपितु जान से मारने की धमकी भी देकर फरार हो गए; 
 खबर रीवा षहर के डॉक्टर कॉलेानी की बताई जा रही है; जहां मंगलवार को न्यूरोलॉजी के डॉक्टर बीरभान सिंह अपने आवास डॉक्टर कॉलोनी से कार में सवार होकर मेडिकल कॉलेज डॅयूटी पर जा रहे थे कि वहीं समीपी बस्ती कमसरियत निवासी एक युवक तेज रफतार बाइक निकालकर निकला; डॉक्टर ने उसे समझाइस क्या दी कि वह उनके साथ छीना  झपटी करने लगा; जब डॉैक्टर ने इसकी षिकायत पुलिस से करने की बात कही तो आरोपी ने अपने अन्य साथियों को साथ लेकर उन्हें धारदार हथियार लेकर दौडा लिया; डॉक्टर बीरभान अपनी जान बचाकर वहां से भागे अन्यथा बडी बारदात हो जाती; यह घटना होते देख वहां भीड जमा होने लगी; तब तक आरोपी वहां से फरार हो गये; 
 पीडित डॉक्टर बीरभान सिंह ने बताया कि इस तरह की बारदात वहां आये दिन होती है; कमसिरयत की तरफ से डॉक्टर कॉलोनी का गेट खुला हुआ है जिससे वहां दिन भर गंदगी करते हैं; लेटिृन एवं कचरा डॉक्टर कॉलोनी में उनके घर के द्वार के सामने फंेकते हैं; मना करने पर गाली गलौज करते हैं; उन्होने आरोपी का नाम रहीस खान बताते हुए कहा कि उसके द्वारा आये दिन जान से मारने की धमकी दी जाती है; बताया कि इसकी षिकायत उनके द्वारा कई बार संबंधित थाने में एवं मेडिकल कॉैलेज प्रषासन को तथा सीएम हेल्प लाइन में भी की गई लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है; जिसके चलते आरोपियांे के हौसले बुलंद हैं और आये दिन बारदात करते हैं;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow