हर तीसरे माह में सड़क बनकर उखड़ जाती है
हर तीन माह में बनती बिगड़ती है सड़क
शासन के खर्च हो रहे लाखो
रीवा। शहर के गुढ़ चौराहे से पुलिस लाइन को आनी वाली सड़क हर तीन माह में बनती बिगड़ती है। एक तरफ सड़क बनकर तैयार होती है तो दूसरे महीने से वो उखड़ना शुरू हो जाती है। अर्थात इस सड़क को बनाने वाले ठेकेदार तो मौज में है लेकिन इस मार्ग से गुजरने वालो की हालत पस्त हो रही है।
गौरतलब है की गुढ़ से पुलिस लाइन को जाने वाली सड़क ठेकेदारों के लिए सोने के अंडे देने वाली मुर्गी साबित हो रही है। इसके निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उक्त सड़क निर्माण में घटिया किस्म की निर्माण सामग्री का उपयोग किया जाता है। अभी इस सड़क को बने कुछ ही माह हुए थे कि उखड़ने लगी। इसके चलते इस मार्ग से निकलना मुस्किल हो रहा है। हालाकि इस सड़क में जगह जगह हुए गड्ढों को पाटने का कार्य इन दिनो चल रहा है। अब देखना ये है कि इस तरह की ठेगरी लगाने से सड़क उखड़ने में कितना और वक्त लेगी।
What's Your Reaction?