आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

Dec 17, 2023 - 13:50
 0  16
आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

कई वरिष्ठ चिकित्सको ने दी सेवाए

रीवा। रविवार को शहर के शासकीय कन्या घोघर स्कूल में सूफी इकरा प्रतिभा सम्मान द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जनहित में किया गया। जिसमें मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ, दांत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का चेकअप किया गया इसके बाद वही निशुल्क उनकी सारी जाँचे हुई और दवा का भी वितरण किया गया इस दौरान काफी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

 इस शिविर में शुगर जांच के साथ ही कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, यूरिक एसिड के साथ ही अन्य जांचे की गई और शिविर में आने वाले मरीजों को जरुरत के हिसाब से निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। शिविर में काफी संख्या में zपहुंचकर मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया इस तरह के निशुल्क स्वास्थ शिविर मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होते है और इससे मरीजों को काफी फायदा भी होता है। क्योंकि मरीजों को डाक्टरों को दिखाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है और जांचो के लिए भटकना भी पड़ता है और पैसे खर्च करने पड़ते है। लेकिन इस तरह के स्वास्थ्य शिविर में एक ही जगह पर सारी जाँचे निशुल्क हो जाती है और एक ही जगह पर सभी विभागों के विशेषज्ञ डाक्टर भी मौजूद रहते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow