15अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, कर्मचारी और विद्यार्थी कर रहे अभ्यास
15अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी
बैंड पर पीटी परेड में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी कर रहे अभ्यास
स्वतंत्रता दिवस मनाने पूर्व अभ्यास चल रहा है; षहर के एसएफ ग्राउण्ड में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं कई विद्यालयों के छात्र बैंण्ड में पीटी परेड का अभ्यास कर रहे हैं; कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूरा प्रषासनिक अमला अलर्ट है; एसएफ ग्राउण्ड में सारी तैयारियां कर ली गई हैं; चाक चौबंद व्यवस्था के बीच स्वतंत्रता दिवस का समारोह भव्यता के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है; एसएफ ग्राउण्ड में बैंण्ड में जहां रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी नगर निगम कमिष्नर स्वप्निल वानखेडे सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे; जानकारी के मुताबिक अभ्यास प्रतिदिन सुबह कराया जा रहा है ताकि स्वतंत्रता दिवस के दिन किसी प्रकार का व्यवधान न आये; महत्वपूर्ण बात तो यह भी है कि इस मर्तबा प्रदेष के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी सरकार के मंत्रियों को प्रदेष के जिलों केा प्रभार सोमवार की रात सौंपा; प्रदेष सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल रीवा जिले के प्रभारी बनाये गए हैं; इसलिए माना जा रहा है कि इस मर्तबा मंत्री प्रहलाद पटेल ही झण्डा रोहण करंेगेे; इस बावत और भी तैयारी को व्यापक रूप दिया जा रहा है;
What's Your Reaction?