KISHORI का पहले किया अपहरण फिर RAPE, तीन आरोपी ARREST

KISHORI का पहले किया अपहरण फिर RAPE, तीन आरोपी ARREST

Jul 12, 2024 - 18:08
 0  11
KISHORI का पहले किया अपहरण फिर RAPE, तीन आरोपी ARREST

KISHORI का पहले किया अपहरण फिर RAPE, तीन आरोपी ARREST
घर से निकली किषोरी का रास्ते से ही अपहरण कर उसके साथ दुश्कर्म करने वाले तीन आरोपियांे को  पुलिस ने गिरफृतार कर लिया और उन्हें न्यायालय में पेष करने के बाद जेल भेज दिया गया; घटना रीवा जिले की बताई जा रही है; घटना के संबंध में रीवा जिले के नौवस्ता चौकी प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि किषोरी अपने पिता और भाई को खाना देने के लिए निकली थी; खाना देने के बाद वह घर के लिए लौट रही थी कि रास्ते में मिले समीर रावत निवासी बेला बैजनाथ ने अपने साथी राहुल रावत व सूरज साकेत निवासी बेला बैजनाथ के साथ मिलकर किषोरी का अपहरण कर लिया; तीनों उसे लेकर रायपुर कर्चुलियान ले गए जहां उसके साथ समीर रावत ने बलात्कार कर उसे वहीं छोंड कर फरार हो गया; पीडिता ने इसकी षिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई; पुलिस ने अपहरण और दुश्कर्म का मामला दर्ज इसे कार्रवाई में लिया था; कई दिनों से आरोपियांे की तलाष की जा रही थी कि पुलिस को खबर मिली कि तीनों आरोपी गांव आये हुए हैं; खबर मिलते ही नौवस्ता पुलिस एलर्ट हो गई और आरोपियों को गिरफतार कर लिया; आरोपियों से पुलिस पूंछतांछ करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेष किया गया जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow