सर्राफा कारोबारी के सीने में बदमाशो ने मारी गोली
पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश
सर्राफा कारोबारी के सीने में बदमाशों ने मारी गोली, घायल का उपचार जारी
रीवा। सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को सीने में गोली मार कर उस वक्त गंभीर रूप से घायल कर दिया जब वह नौगई में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से व्यापार करके लौट रहे थे। जैसे ही वह नौगई के साप्ताहिक बाजार से व्यापार करके अपने निजी वाहन बुलेरो से लौट रहे थे कि पहले से ही घात लगाये बैठे नकाबपोश बदमाशों ने रास्ते में पहले बाइक लगाकर रास्ता रोकने का प्रयास किया और उसके बाद उसेक सीने में गोली मार कर फरार हो गये। गोली लगने से सर्राफा कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में सर्राफा कारोबारी को रीवा के संजय गंाधी अस्नपताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में घायल का उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के बहरी निवासी शंभू दयाल सोनी सोने चांदी के आभूषणों का कारोबार करते हैं। वह चितरंगी के नौगई में हर सप्ताह लगने वाली बाजार में हमेशा की तरह व्यापार करने गये थे। वहां से लौटते समय उनके साथ यह गंभीर बारदात हो गई। नकाबपोश् बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
घटना रविवार शाम की है जब सर्राफा कारोबारी नौगोई में सप्ताहिक बाजार करके घर लौट रहा था कि रास्ते में ही बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके सीने में गोली मार कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये। गनीमत रही कि गोली व्यापारी के पसली को चीरते हुए पार हो गई। गोली लगने की आवाज सुनते ही वहां सनाका खिच गया। देखते ही देखते वहां लोगों भी भीड़ एकत्र हो गई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल भी पहुच गया तब तक बदमाश वहां से फरार हो गये। घायल को उपचार के लिए पहले सिंगरौली अस्पताल ले जाया गया जहां मरीज की हालत बिगडऩे पर उसे रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर इसे कार्रवाई में लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।
What's Your Reaction?