कांग्रेस पर बरसे नड्डा, तीन मुख्यमंत्रियों को पैसा कलेक्ट करने वाला कलेक्टर बताया

Nov 3, 2023 - 22:37
 0  45
कांग्रेस पर बरसे नड्डा, तीन मुख्यमंत्रियों को पैसा कलेक्ट करने वाला कलेक्टर बताया

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर बोला हमला

तीन मुख्यमंत्रियों को पैसा कलेक्ट करने वाला कलेक्टर बताया

वही मंच छोड़ पब्लिक के बीच बैठे रहे श्यामलाल द्विवेदी, भीतरघात की संभावना तेज

रीवा।

कांग्रेस पार्टी की जब भी सरकार बनी जमकर घोटाले हुए। कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला , 2जी घोटाला ये सब घोटाले कांगे्रस सरकार में ही हुए। उक्त बातें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को रीवा आगमन के दौरान कही। जेपी नड्डा इतने पर ही नहीं रूके, उन्होने गहलोत, भूपेश बघेल और कमलनाथ को दिल्ली दरबार तक पैसा पहुचाने वाला कलेक्टर भी कहा। बता दें कि जेपी नड्डा जिले में आयोजित चार सभाओं को संबोधित करने एवं रोड शो में शामिल होने रीवा पहुचे थे। उन्होने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होने मध्यप्रदेश में कमलनाथ की 15 महीने की सरकार पर सवाल खड़े किये। कहा कि केंद्र से आने वाले पैसों को लौटाने का पाप अगर किसी ने किया है तो वह कमल नाथ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के 2 लाख पक्के मकानों को कमलनाथ ने दिल्ली सरकार के पैसे को लौटा दिया था। 248 करोड़ जल जीवन मिशन के तहत दी गैराज को भी उन्होंने यह कह कर लौटा दिया था कि अभी इसकी जरूरत नहीं है। यह पैसे कमल नाथ के नहीं थी यह गरीब मजदूर, पिछड़ा वर्ग के लोगों के थे जिनको लौटने का पाप कमल नाथ ने किया है।

  इसी बीच त्यौंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी का मंच छोड़कर पब्लिक के बीच बैठे रहना बीजेपी के लिए खतरे की घंटी साबित हो रहा है। इससे यह माना जा रहा है की भाकपा अध्यक्ष नड्डा के आते ही बीजेपी में कलह सामने आ गई। अर्थात सिद्धार्थ तिवारी के लिए त्यौंथर जीतने की राह मुश्किल लग रही है। सभा के दौरान जहां एक तरफ हालाकि भाजपा अध्यक्ष जहा भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी राज के पक्ष में आशीर्वाद मांगा वहीं दूसरी ओर वह केंद्र की योजनाओं व प्रदेश की योजना की ब्रांडिंग करते भी नजर आए।

 राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई थी तब भारत मजबूती से खड़ा था। जिसने हमें 200 वर्षों तक गुलाम रखा उसको भी हम अर्थव्यवस्था के मामले में पीछे छोड़ चले हैं। कहा कि रीवा में संचालित सौर ऊर्जा प्लांट जो ऐशिया का सबसे बड़ा प्लांट है, देश भर में रीवा को नई पहचान दिला रहा है। यहां पाए जाने वाला आम सुंदरजा को गी टैग दिया जा चुका है। वह सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के जावा और सिरमौर में रोड शो किये। वह जावा में रथ सभा को संबोधित किये। वहीं सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में डेजी पब्लिक स्कूल के समीप पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय सिंह पटेल, रीवा विधानसभा प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला, सिरमौर प्रत्याशी दिव्यराज ङ्क्षसह, त्योंथर प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

रीवा में किया रोड शो : सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के बकिया तिराहा सेमरिया, बकिया तिराहा, बनकुइंया, ढेकहा तिराहा और रीवा में रोड शो किया गया। तत्पश्चात आयोजित संगठनात्मक बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सक्रियता से चुनाव क्षेत्र में बूथ जीतने का मंत्र दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow