संचालनालय के आदेशों की अवहेलना, बाजारू पेपर से कराई जा रही परीक्षा, डीईओ के निरीक्षण से खुली पोल
डीईओ को मिल रही थी मनमानी की शिकायत
सरकारी स्कूल प्रबंधन छात्रों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़
रीवा। जिले की अधिकांश स्कूलों में संचालनालय के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। स्कूलों में पदस्थ प्राचार्य की लापरवाही इतनी की खुद पेपर न बनाकर बाजार से खरीदे पेपर से अर्धवार्षिक परीक्षा करा रहे है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्कूलों का निरीक्षण करने खुद पहुंचे। स्कूलों में बाजारू पेपर से परीक्षा कराने के मामले में स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। माना जा रहा है की स्कूल प्रबंधन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। फिलहाल ऐसे लापरवाह तीन प्राचार्यो एवम परीक्षा प्रभारी के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय ने कार्रवाई करने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनो सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। गुरुवार्वको जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा का निरीक्षण करने कई स्कूलों में पहुंचे जहां भारी गड़बड़ी पकड़ी गई है। निरीक्षण के दौरान टिकरी 37 के प्रचार स्कूल से ही गायब मिले। स्कूल में जो शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे वो फोन पर बाते करते पकड़े गए।
तीन स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय गुरुवार को तीन सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया जहा भारी गड़बड़ी मिली।
शासकी उमा विद्यालय रघुनाथगंज में बड़ी लापरवाही पकड़ाई। निरीक्षण के दौरान कक्षा 09 एवं 10 की परीक्षा संचालित पाई गई। संचालनालय भोपाल के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी प्रिंटिंग प्रेस से प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा संपन्न कराई जा रही थी जो वरिष्ट अधिकारियों के आदेशो का खुला उल्लंघन की श्रेणी में आता है। जिसके लिये दोषी लोक सेवक हरिश्चंद्र पटेल प्रभारी प्राचार्य एवं रमाशंकर वर्मा परीक्षा प्रभारी उच्च माध्यमिक शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही संपादित की जायेगी। इतना ही नहीं दिनांक 06 दिसंबर 2023 को संपन्न परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं उसी दिन मूल्यांकन केन्द्र में जमा किये जाने के निर्देश हैं लेकिन प्राचार्य द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केन्द्र में जमा नही कराई गई। नरेन्द्र वर्मा माध्यमिक शिक्षक की ड्यूटी जिस कक्ष में लगाई गई थी। वे अपने कक्ष में उपस्थित न होकर कक्ष के बाहर घूम रहे थे। मोबाइल प्रतिबंधित होने के बाद भी अपने पास रखे थे। राजभान जायसवाल नृत्य भी मोबाइल लेकर घूम रहे थे एवं जो कक्ष साफ सफाई हेतु आवंटित किये गये थे। उनमें काफी गंदगी व्याप्त पाई गई। संबंधित भृत्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर अनुशानात्मक कार्यवाही करने की बात कही गई है। वही निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित एवं दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संपादित की जायेगी।
शा०हाई स्कूल सुरसा में भी बाजार से खरीदकर कराई जा रही थी परीक्षा
गुरुवार को वह शा. हाई स्कूल सुरसा में भी आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे । जहां परीक्षा बाजार से खरीदे गए प्रश्न पत्र से कराई जा रही थी। जिसके लिये दोषी लोक सेवक सुरेश प्रसाद पाण्डेय प्राचार्य एवं परीक्षा प्रभारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही संपादित की जायेगी।
शासकीय हाई स्कूल टिकुरी 37 में प्राचार्य ही गायब थे
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शा० हाई स्कूल टिकुरी 37 का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। संचालित हो रही परीक्षा में नियमित शिक्षकों की ड्युटी न लगाई जाकर अतिथि शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा कक्ष में तैनात पर्यवेक्षकों के पास मोबाइल उपलब्ध पाया गया। ममता द्विवेदी कक्षा 10 में स्वयं मोबाइल लेकर घूमती पाई गई। श्रीमती करुणा तिवारी प्राचार्य निरीक्षण समय बिना पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित थी। साथ ही यहां भी उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्र में जमा नही कराई गई थी।निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित एवं दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संपादित की जायेगी।
What's Your Reaction?