चुनाव आचार संहिता का लगने से एसकेएम का आंदोलन स्थगित

कई आंदोलनकारियों का किया गया सम्मान

Oct 9, 2023 - 15:12
 0  30
चुनाव आचार संहिता का लगने से एसकेएम का आंदोलन स्थगित

चुनाव आचार संहिता के चलते 369 दिनों से जारी आंदोलन स्थगित.. एसकेएम 

विधानसभा चुनाव बाद फिर लगाएंगे मोर्चा... शिव सिंह

रीवा। स्वाइन फ्लू बीमारी के चलते इस देश का सबसे गरीब समाज बसोर समाज की खेती जो सुअर पशुपालन थी वह पूरी तरह से नष्ट हो गई थी उनके हजारों की संख्या में सुअर मृत हो गए थे तथा जो कुछ बचे थे उन्हें विटनरी विभाग ने जहरीले इंजेक्शन देकर मरवा दिया था ऐसी आपदा पर मध्यप्रदेश राजस्व पत्रिका में मुआवजे का प्रावधान था लेकिन शिवराज सरकार ने सुअरपशुपालक गरीबों की एक भी रुपए की मदद नहीं की है संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि मोर्चे ने 369 दिनों तक लगातार कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव के माध्यम से सुअरपशुपालको के आंदोलन की अगुवाई कर उन्हें मुआवजा दिलाए जाने लड़ाई लडी मोर्चे ने प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को रखने का काम किया लेकिन शिवराज सरकार मूक दर्शक बनी रही गरीबों की कोई मदद नहीं की और जब आदर्श आचार संहिता का समय नजदीक आया उसके कुछ दिन पूर्व शिवराज सरकार के प्रतिनिधि एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी एवं नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला तथा मंत्री राजेंद्र शुक्ल के प्रतिनिधि राजीव तिवारी धरना स्थल आए और 2200 पीड़ित परिवारों को 3000 रुपए प्रति परिवार अंतरिम राहत राशि देने की घोषणा कर सभी के आधारकार्ड बैंक पासबुक ले गए और बोले कि आंदोलन समाप्त कर दें तब आंदोलनकारियों ने कहा कि बैंक खाते में पैसा आने के बाद ही आंदोलन स्थगित किया जाएगा समाप्त नहीं करेंगे क्योंकि राजस्व परिपत्र मुताबिक मुआवजा नहीं है लेकिन आज अभी-अभी निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर आदर्श आचार संहिता की घोषणा कर दी है इस आधार पर आचार संहिता के चलते भारतीय संविधान के नियमों का पालन करते हुए 369 दिनों से जारी आंदोलन स्थगित करते हैं और यह भी घोषणा करके जा रहे हैं कि चुनाव बाद फिर मोर्चा लगाएंगे हम यह भी कहना चाहते हैं कि पूरे आंदोलन दौरान रीवा के जनमानस प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया परिवार तथा तमाम जनसंगठनों के साथी किसानों समाजसेवियों ने जो अथक समर्थन सहयोग दिया है संयुक्त किसान मोर्चा परिवार उनका हार्दिक अभिनंदन बंदन स्वागत करता है साथ ही आंदोलन स्थल के पास मुस्लिम समाज के जो वाहन मिस्त्री थे उनका भी मोर्चे की ओर से सम्मान किया गया तथा आंदोलन स्थगित करते दौरान आंदोलनकारियों में बसोर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बसोर समाज के वरिष्ठ शकोचिल प्रसाद बसोर उपाध्यक्ष राजाराम बसोर श्रीमती गीता बंसल संभागीय अध्यक्ष बाबूलाल बंसल कोषाध्यक्ष पार्षद शंकरलाल उपाध्यक्ष मलखान बंसल जिला महासचिव महेश बंसल पार्षद अभयराज बंसल अध्यक्ष मऊगंज सुनील बंसल अध्यक्ष गोबिंदगढ़ पूर्व पार्षद सरोज बंसल दशरथ सुरेश बंसल बृजेंद्र बंसल गोविंद रविराज बंसल सुरेंद्र बंसल ज़ालिम नेबूलाल कमलेश विनोद श्यामलाल कौशल सुनील दिनेश बंसल आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow