अनियंत्रित होकर बस पलटी एक की मौत कई घायल
मच गई चीख पुकार
रीवा में फिर एक सड़क हादसा
स्कूटी सवार के बचाने के चक्कर में अनियंत्रित बस पलटी, एक की मौत कई घायल
रीवा। शहर के करीब सगरा थाना अंर्तगत इंटौरा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे एक यात्री के मौत होने की जानकारी प्राप्त हो रही है वही करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे है। जिन्हे स्थानीय जनों एवम एम्बुलेंस वाहन की मदद से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है। जहा डॉक्टरों द्वारा उपचार शुरू कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी ट्रेवल्स की बस नईगढ़ी से लालगांव, बैकुंठपुर होते हुए रीवा की ओर आ रही थी। बस जैसे ही इंतौरा के पास पहुंची की स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। यह हादसा होते देख वहा हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। बस में सवार यात्री दहशतजदा हो गए, चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय जनों की भीड़ पहुंच गई वही जानकारी मिलने पर सगरा थाने की पुलिस और एम्बुलेंस वाहन पहुंच गया। आनन फानन में बचाव कार्य शुरू हो गया। बस से निकालकर घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। वही एक यात्री की मौत की भी खबर प्राप्त हुई है। घायलों का उपचार कार्य जारी है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर इसे कार्रवाई में लिया है।
What's Your Reaction?