अब सिंधिया पर भाजपा लगाएगी दांव
एक तीर से दो निशान साधने की जुगत में पार्टी
भाजपा अब सिंधिया पर भी लगाएगी दांव
एक तीर से दो निशाने साधने में जुटा शीर्ष नेतृत्व
भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल को विधान सभा चुनाव लड़ाने के टिकट देकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है वही अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी चुनाव मैदान में उतारने का मंथन जोरो से चल रहा है। भाजपा के द्वारा खेले जाने वाले दांव से पार्टी को कितना लाभ मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक को भी इस बार विधानसभा चुनाव में राजनीति के रण में उतारा जा सकता है।
सिंधिया को विधानसभा चुनाव लड़ने के मायने राजनीति में ऐसा माना जाता है कि प्रत्याशी ही पार्टी का माहौल बना और बिगाड़ देते हैं. इसी वजह से बीजेपी ने इस बार नया दाव खेलते हुए केंद्रीय मंत्री और संसद को मैदान में उतार रही है।
What's Your Reaction?