इंटरनेशनल ओरल एंड मैक्सिलोफेसियल डे पर कार्यशाला आयोजित, इलाज के दौरान मेडिकल इमरजेंसी एवम आवश्यक बिंदुओ पर हुई चर्चा

कई दंत रोग चिकित्सक हुए शामिल

Feb 10, 2024 - 04:31
 0  42
इंटरनेशनल ओरल एंड मैक्सिलोफेसियल डे पर कार्यशाला आयोजित, इलाज के दौरान मेडिकल इमरजेंसी एवम आवश्यक बिंदुओ पर हुई चर्चा

दंत रोग के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

रीवा। शुक्रवार को international oral and maxillofacial day के उपलक्ष्य मे दंत रोग विभाग एस.एस.मेडिकल कॉलेज एंव आई डी ए विंध्य शाखा द्वारा संयुक्त रूप से होटल लेण्डमार्क मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे रीवा एवं सीधी के समस्त दंत चिकित्सको को इलाज के दौरान होने वाली मेडिकल इमर्जेंसी एवं उसके इलाज के बारे मे बताया गया! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ मनोज ईदुल्कर अधिष्ता श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा रहे, विशेष अतिथि डॉ राहुल mishra रहे ...कार्यक्रम की मुख्य आयोजिका डॉ गीता त्रिपाठी प्रोफेसर एव विभागाध्यक्ष दंत रोग विभाग,डॉ सौरभ सिह आई डी ऐ अध्यक्ष, डॉ अमित त्रिपाठी आई डी ऐ सेक्रटरी रहे। कार्यक्रम मे तीन वक्ता बुलाए गए थे डॉ करुणा जिंदवानी(प्रोफेसर दंत रोग), डॉ राकेश पटेल (सह प्राध्यापक मेडिसन) एवं डॉ अभयराज(सह प्राध्यापक निशचेतना विभाग) द्वारा दंत चिकित्सको को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम मे डॉ नवीन मिश्रा, डॉ पल्लवी श्रीवास्तव, डॉ रंजना मिश्रा, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ रावेन्द्र सिंह, डॉ धीरेन्द्र तिवारी, डॉ हर्षद पाण्डेय, डॉ सचिन राय, डॉ जयपाल सिंह, डॉ मुकेश यादव, डॉ एस.एन तिवारी, डॉ पंकज अग्रवानी, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ रुनझुन अग्रवाल, डॉ जूही सिंह, डॉ तौसिफ खान, डॉ आकांशा सिंह, डॉ ज्योति अवधिया,डॉ आरती गुप्ता, डॉ रीता सिंह, डॉ रिचा तिवारी,डॉ आकाश गुप्ता आदि चिकित्सक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow