पटवारियों द्वारा की जा रही हड़ताल के एक माह हुए पूरे
हड़ताल पर डटे डटा पटवारी संघ
मध्यप्रदेश पटवारी संघ की हड़ताल को एक महीना पूर्ण , अब तक मांग नही हुई पूरी
रीवा। मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल द्वारा अपनी न्यायोचित माँगो को लेकर किये जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज एक महीना पूर्ण हो जाने के बाद भी सरकार का ना तो पटवारियों की समस्याओं से कोई लेना देना है और ना ही किसानों की समस्या से, जबकि किसानों के कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे गिरदावरी,धान उपार्जन, EWS, जाति प्रमाणपत्र, नामांतरण, बटंवारा इत्यादि लंबित पड़े हुए हैं। आज हड़ताल के 31वें दिन भी रीवा में कलेक्ट्रेट मुख्यालय के सामने रीवा जिले के सभी पटवारी धरना स्थल पर बैठे रहे। पटवारी संघ जिला रीवा की प्रवक्ता आकांक्षा सिंह द्वारा बताया गया कि शासन ने गत 26 सितंबर की कैबिनेट बैठक में पटवारियों को एग्रिस्टेक भत्ता 3000 रुपये देकर छलने का प्रयास किया गया जबकि पटवारियों की मुख्य माँग 2800 ग्रेड पे को लेकर है। उन्होंने यह भी बताया गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटवारियों को 4000 रुपये अतिरिक्त भत्ता देने की बात कही गई थी लेकिन कैबिनेट के आधिकारिक प्रतिवेदन में उस बिंदु का जिक्र नहीं किया गया है। इससे स्पष्ट है कि सरकार जनता एवं किसानों के प्रति भ्रामक प्रचार कर पटवारियों की न्यायोचित माँगो को दबाने का प्रयास कर रही है। आज धरना स्थल में मुख्य रूप से पटवारी संघ जिला रीवा के संरक्षक जवाहरलाल शुक्ला, उपाध्यक्ष अनूप शुक्ला, संदीप शुक्ला, सचिव रवि कुमार विश्वकर्मा, प्रवक्ता आकांक्षा सिंह, प्रदीप पटेल, सुनील वर्मा, मनोज पाण्डेय, विकास द्विवेदी, पंकज पटेल, दिलीप पटेल, नागेंद्र साहू, मनोज पटेल, सुधीर सिंह, विभूति मिश्रा, व्यासमुनि त्रिपाठी, विनीता सिंह, संयोगिता शुक्ला, मुदिता पाण्डेय, अनुपमा शुक्ला सहित जिले के सैकड़ों पटवारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?