मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को नही दिया जा रहा प्रमोशन का लाभ

Sep 22, 2023 - 21:42
 0  16
मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को नही दिया जा रहा प्रमोशन का लाभ
कर्मचारियों में आक्रोश

अंधेरे में मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का भविष्य, कमिश्निर से लगाई गुहार, फिर भी नही मिला प्रमोशन का लाभ 

 श्याम शाह मेडिकल कॉलेज श्याम में कार्यरत न केवल चिकित्सको को बल्कि यहां कार्यरत अन्य कर्मचारियों को भी अपना भविष्य संकट में जान पड़ रहा है। यही वजह है कि मेडिकल कॉलेज की प्रबंधन की अव्यवस्थाओं से तंग आकर सुपर स्पेशलिटी के कई चिकित्सकों ने अपनी नौकरी तक से त्यागपत्र तक दे दिया है। तब पर भी प्रबंधन की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा। साथ ही यहां पदस्थ अन्य कर्मचारी भी अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं। ना ही उन्हें पदोन्नति का लाभ दिया जा रहा है और ना ही खाली पड़े पदों को भरने का काम किया जा रहा है इतना ही नहीं कर्मचारियों द्वारा कई बार अपनी समस्याओं को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन अब तक परिणाम जीरो रहा। बता दे की यहा लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत कर्मचारी अल्प वेतन पर विगत 8 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कम वेतन देकर उनसे अत्यधिक काम लिया जा रहा है। जबकि लैब असिस्टेंट के असिस्टेंट के कई पद खाली हैं जिन्हें भरा नहीं जा रहा है । इतना ही नहीं खाली पड़े पदों को भरने के लिए कई बार पत्राचार किया गया। उसके बावजूद भी इस और कोई ध्यान नही दे रहा।

 आचार संहिता लगते ही और लंबा होगा इंतजार

  मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कर्मचारी जहां अपने प्रमोशन को लेकर कई वर्षो से इंतजार कर रहे है वही यहां होने वाले विधान सभा चुनाव में आचार संहिता लगते ही उनका इंतजार और लंबा हो जायेगा। 

रिक्त है 250 पद

विभाग से मिली जानकारी मेडिकल कॉलेज, संजय गांधी हॉस्पिटल और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इन हाउस प्रमोशन के करीब ढाई सौ पद खाली हैं जिन्हें अब तक अब तक भरने का कार्य नहीं किया गया है। बता दे की मेडिकल कॉलेज में लैब असिस्टेंट के पदोन्नति से भरे जाने के लिए करीब 15 पद रिक्त हैं लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन इन रिक्त पदों को ना तो भरने में और ना ही कार्यरत कर्मचारियों को प्रमोशन देने में रुचि ले रहा है l मेडिकल कॉलेज प्रशासन के लापरवाही से तंग आकर कर्मचारियों ने रीवा संभाग आयुक्त से भी गुहार लगाई लेकिन अब तक उन्हें राहत नहीं मिल पाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow