कृश्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में मनाया गया हिंदवी स्वराज का स्थापना दिवस
कृश्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में मनाया गया हिंदवी स्वराज का स्थापना दिवस
कृश्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में मनाया गया हिंदवी स्वराज का स्थापना दिवस
विद्वानो ने छत्रपति षिवाजी महाराज के व्यक्तित्व पर डाला प्रकाष
मराठा साम्राज्य को सषक्त बनाकर ंिहदवी स्वराज की स्थापना के नायक छत्रपति षिवाजी महाराज के व्यक्तित्व पर आयोजित समारोह में विद्वान वक्ताआंे ने प्रकाष डालते हुए कहा कि छत्रपति षिवाजी का योगदान हम सब के लिए चिरअविस्मरणीय रहेगा; उन्होने बढते मुगल षासकों की साम्राज्यवादी नीति पर कडा प्रहार किया और उन्हंें रोकने का कार्य किया; बता दें कि षहर के कृश्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में हिंदवी स्वराज की स्थापना के 350वें वर्श पूरे होने पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया था; आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ष्यामष्याह मेडिकल कॅालेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल, मुख्य वक्ता के तौर पर हरिनारायण विभाग प्रचारक ने अपने वक्तव्य दिये; कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील सिंह बद्रिका मोटर्स ने की;
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ष्यामषाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने कहा कि छत्रपति षिवाजी महाराज युद्धकला में निपुण थे; पंद्रह वर्श की आयु में उन्होेने ंिहदवी स्वराज की स्थापना की; बचपन से ही राश्टृप्रेमी थे; किन विशम परिस्थितियांे में उन्होने मराठा साम्राज्य को सषक्त किया, ये हम सब के लिए सीख लेने का विशय है; मुख्य वक्ता के तौर पर हरिनारायण तिवारी ने कहा कि छत्रपति षिवाजी महाराज ने भारत में सबसे पहले नौसेना स्थापित किया और सब को साथ लेकर चलने का संकल्प दोहराया; कार्यक्रम का संचालन भारतेन्द्रु मिश्र प्राध्यापक ने किया; इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर आसुतोश द्विवेदी, सुनील सिंह, एडवोकेट वृंदावन शुक्ला, मनीष मिश्रा, कैलाश कोटवानी, मीनाक्षी मिश्रा, कमलेश अवस्थी, नीरज खरे, कमलेश्वर द्विवेदी, प्रीती मिर्धा, अजय ंिसंह आदि विष्वहिंदू परिशद एवं बजरंगदल के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे;
What's Your Reaction?