चुरहट तहसील परिसर में किया गया पौधारोपण 

चुरहट तहसील परिसर में किया गया पौधारोपण 

Jun 29, 2024 - 17:19
 0  6
चुरहट तहसील परिसर में किया गया पौधारोपण 

चुरहट तहसील परिसर में किया गया पौधारोपण 
बढ़ते तापमान एवं पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए वृक्षारोपण निहायत जरूरी हो गया है। इसके लिए हर किसी की भागीदारी आवश्यक है। इसी तारतम्य में सीधी जिले के चुरहट तहसील परिसर में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। यह आयोजन  एसडीएम चुरहट शैलेश द्विवेदी एवं तहसीलदार चुरहट राकेश शुक्ला के नेतृत्व में किया गया।  इस पौधरोपण कार्यक्रम में राजस्व अमले के साथ अधिवक्तागणों ने भी भाग लिया।

 इस अवसर पर आम, आंवला, सागौन, बांस, जामुन, मीठी नीम आदि के पौधे रोपित किये गए। एसडीएम शैलेष द्विवेदी ने रोपित पौधों की तहसील कार्यालय के कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई। कहा, बारिश के मौसम में पौधरोपण तो अधिक से अधिक होता है, लेकिन सुरक्षा के अभाव में वह पेड़ नहीं बन पाते। या

तो वह सूख जाते हैं, या फिर आवारा मवेशियों द्वारा नष्ट कर दिये जाते हैं, इसलिए पौधरोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा भी अहम है। तहसीलदार राकेश शुक्ला ने कहा, रोपित पौधों को सुरक्षित रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा, ताकि वह पेड़ का रूप ले सकें। पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार आरपी सोनी, सीईओ जपं रामपुर नैकिन राजीव तिवारी, चुरहट अनुभाग के पूर्व एसडीओपी विवेक गौतम, लिपिक रामहित तिवारी, अधिवक्तागणों में रमेश सिंह, जीतेंद्र सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, सुशील पांडेय, भगवान द्विवेदी, अतुल सिंह गहरवार, रामलखन पटेल, रघुनंदन पटेल, रमेश पांडेय आदि शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow