जबलपुर के बाद अब रीवा में फीस वृद्धि को लेकर कार्यवाही चाह रहे अभिभावक
मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ जबलपुर में हुई कार्रवाई की मांग अब रीवा में भी उठी
यहां भी निजी स्कूल संचालक फीस के नाम पर कर रहे मनमानी लूट
जबलपुर में प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ जिला प्रषासन द्वारा की गई कार्रवाई की आग षायद अब रीवा में भी देखने को मिली; वजह यह है कि रीवा जिले में भी संचालित प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा मनमानी फीस वसूल की जा रही है; इस बात को लेकर यहां भी अभिभावकों में काफी आक्रेाष देखने को मिलता है; वहीं जबलपुर जिला प्रषासन द्वारा प्राइवेट स्कूल संचालकों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई ने प्रदेष भर में हलचल पैदा कर दी है; कुछ ऐसी ही कार्रवाई करने की गुहार रीवा में भी अभिभावकों ने की है;
बताते चलें कि जबलपुर जिला प्रषासन ने बडी कार्रवाई करते हुए प्राइवेट स्कूल संचालकों सहित 80 लोगांे के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 21 लोगों को गिरफतार भी कर लिया है; अभिभावकों द्वारा की गई षिकायत को प्रषासन ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई की है; रीवा जिले में भी डृेस, बुक्स एवं अन्य सामग्री की खरीदी चिन्हित दुकान से करने के लिए प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों पर दबाव बनाया जाता है; अहम बात यह है कि निजी स्कूलों पर फीस पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में फीस अधिनियम कानून-2020 बना हुआ है, लेकिन संबंधित अफसर इस मामले में कोई कदम नहीं उठाते हैं, जिसका नुकसान अभिभावकों को उठाना पड़ता है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि जिस प्रकार की कार्रवाई जबलपुर जिला प्रषासन ने प्राइवेट स्कूल संचालकों के खिलाफ की है; उसी तरह की कार्रवाई रीवा में भी प्रषासन करे; आइये सुनाते हैं लोगों ने क्या कहा
What's Your Reaction?