काफिले के साथ आप प्रत्यासी का जनसंपर्क जारी

लोगो का मिल रहा जनसमर्थन

Nov 14, 2023 - 08:20
 0  54
काफिले के साथ आप प्रत्यासी का जनसंपर्क जारी

अलग-अलग क्षेत्र में काफिले के साथ पहुंचे–दिलीप सिंह गुड्डू 

 दो पहिया व चार पहिया वाहन के साथ कार्यकर्ताओ ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन

रीवा। मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र 72 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप सिंह गुड्डू भईया का डोर टू डोर जनसंपर्क जारी है। सोमवार को ग्राम सिलपरी, खैरा बाजार, सीतापुर बाजार, ढेरा बाजार, रामपुर बाजार, रतनिगवा बजार, पन्नी बाजार व अलग अलग ग्रामो में जा कर जन संपर्क किया है। बाजार क्षेत्र में गुड्डू भईया ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अपनी रैली निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन दिखाया है। इसके साथ ही गुड्डू भईया ने अपनी पार्टी का प्रचार–प्रसार किया और एक मौका केजरीवाल के लिए मांगा है। वहीं दुकानदारों व स्थानीय जनों ने गुड्डू भईया को क्षेत्र की अलग–अलग समस्याओं से अवगत कराया है और निवारण हेतु गुड्डू भईया से स्थानीय जनों ने अर्जी लगाई है। क्षेत्र में गुड्डू भईया के प्रति लोगों का स्नेह व आशीर्वाद अच्छा देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्य प्रणाली को देखते हुए क्षेत्र की जनता जनार्दन ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ रही है और गुड्डू भईया को लोगों का अच्छा जन समर्थन देखने को मिल रहा है।

गुड्डू भईया ने जनसंपर्क के दौरान बाजार में विक्रेता वह स्थानी जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र की समझ समस्याओं को दूर करूंगा इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी में तेजी से सुधार करूंगा। दिल्ली व पंजाब जैसी सारी सुविधाएं आपको मध्य प्रदेश में भी मिलेंगी।

इस कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के श्रीकांत पांडे, सुधीर साहू, प्रमोद कुशवाहा, छबिलाल प्रजापति, मिठाई लाल बसोर,भोला भारती, राम नरेश सोनी, कृष्ण बिहारी पांडे, विजय चतुर्वेदी, मिथिलेश सिंह, राजभान पटेल, दद्दी रावत, विनोद विश्वकर्मा, अनिल पटेल, रोहिणी गिरी, उमेश भारती, कृष्ण बिहारी पांडे, राजेंद्र चौधरी, रजनीश पटेल, मिठाई लाल बसोर, पूनम पटेल, ललित साकेत, रानी साकेत, रामवती साकेत, श्याम काली आदिवासी, रियाजुद्दीन अंसारी, तरुण सिंह, राहुल सिंह, अनुराग प्रताप सिंह, आनंद तिवारी बिट्टू, संतोष कुमार पटेल, आशुतोष पांडे, मनोज कुमार साकेत, अशोक पटेल, केसव गिरी, तेजभान यादव, मनीष सिंह, दिलीप भारती, सोनू साकेत, सुनील साकेत, कमलेश कुमार साकेत, पन्नालाल साकेत, शंभू प्रसाद पटेल, विपिन कुमार पटेल, सोनू साकेत, विमल मिश्रा, मुरारी मिश्रा, देवा नंद पटेल, नरेंद्र पटेल, नीरज पटेल, राहुल सिंह के साथ हजारों कार्यकर्ता काफिले में शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow