आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला, लोन लेने वालो में दौड़ गई खुशी की लहर

ऋण वसूली के लिए अलग अलग नियम बना कर की जा रही थी अब तक बैंको द्वारा मनमानी वसूली

Oct 3, 2023 - 07:05
 0  233
आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला, लोन लेने वालो में दौड़ गई खुशी की लहर

आरबीआई के इस ऐलान से ऋण धारकों में दौड़ गई खुशी, जानिए क्या है वजह

आरबीआई ने ऋण धारकों के हित में बड़ा फैसला लिया है। अब तक ऋण धारकों से बैंको द्वारा समय पर ऋण जमा न करने पर अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा था, लेकिन अब नए साल से बैंक ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि आरबीआई ने ऋण वसूली के नियम में बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है। आरबीआई ने कहा है कि यदि कोई अपने ऋण समझौते के तहत नियमो का पालन नहीं करता है तो उसे उचित और उचित जुर्माना देना होगा। ये नियम सभी प्रकार के ऋण में लागू होगा।

आरबीआई ने स्पष्ट कहा है कि यदि आप अपना ऋण समय से नही चुका पाए है तो कोई भी बैंक आपसे अतिरिक्त मनमानी शुल्क नही वसूल सकता। गौरतलब है की अलग अलग कोमापनियो के पास इन शुल्को के लिए अलग अलग नियम हैं जिसके चलते लोगो ने शिकायत और बहस शुरू कर दी है। इसलिए आरबीआई ने नियम परिवर्तन को विचार कर रही है जो नए वर्ष 2024 से ही लागू हो जायेगा।

  हा, एक विशेष बात ये भी है कि इन नियमों में क्रेडिट कार्ड, बाहरी कंपनियों से ऋण, उधार पर चीजे खरीदना और विशेष प्रकार के ऋण शामिल नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow