रोटाब्लेटर मशीन का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किया गया अनावरण

एंजियोप्लास्टी करने में होगी आसानी

Oct 6, 2023 - 11:40
 0  31
रोटाब्लेटर मशीन का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किया गया अनावरण

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के हृदय रोग विभाग में रोटाब्लेटर मशीन का किया गया अनावरण

रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गुरुवार के दिन जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा हृदय रोग विभाग में रोटाब्लेटर मशीन का अनावरण किया गया। बता दे कि रोटाब्लेटर मशीन का उपयोग जटिल एंजियोप्लास्टी में किया जाता है। इस मशीन के उपयोग से जिन मरीजों की हृदय की नसों में कैल्शियम का जमाव बहुत ज्यादा होता है ,उनमें सामान्य एंजियोप्लास्टी कर पाना संभव नहीं होता। क्योंकि कैल्शियम ह्रदय की नसों के ब्लॉकेज को सामान्य बैलून से खोला नहीं जा सकता है तब इसी रोटाब्लेटर की मदद से कैल्शियम को हटाया जाता है उसके बाद एंजियोप्लास्टी प्रोसीजर आसानी से किया जाता है। रोटा ब्लेटर मशीन ना होने की वजह से मरीजो के पास बाईपास के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता था । इस मशीन के आ जाने से अब ऐसे मरीजों के उपचार में काफी सहूलियत होगी।

  अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री शुक्ल द्वारा आदेश तथा चिकित्सा महाविद्यालय रीवा एवं अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से रोटावेटर मशीन आने से मरीज को हृदय संबंधित प्रोसीजर से सुगमता एवं आगामी समय में ईवीएस मशीन को क्रय करने हेतु चल रही कार्यवाही का जायजा लिया । इस दौरान उन्हें यह भी बताया गया कि कुछ ही समय में आईवीएस मशीन भी चिकित्सालय में उपलब्ध हो जाएगी। जिससे हृदय रोगियों को अन्य शहरों में इन मशीनों के अभाव में पलायन नहीं करना पड़ेगा।

   इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ मनोज इंदुलकर अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा डॉक्टर अक्षय श्रीवास्तव डॉ रामविलास दुबे डॉ आलोक प्रताप सिंह डॉक्टर बी त्रिपाठी डॉ एसके त्रिपाठी डॉ पुष्पेंद्र शुक्ला डॉक्टर रंजीत झा डॉ विवेक शर्मा डॉ बृजेश तिवारी डॉ हिमांशु गुप्ता की टीम के कई सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow