अपना वचन पूरा नही कर पाए फूल सिंह बरैया, मुंह काला करने के बजाय टीका लगाकर वचन पूरा किया
समर्थक ने किया मुंह काला
बरैया ने नहीं किया अपना मुंह काला, काला टीका लगाकर की औपचारिकता
भोपाल। कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायक फूल सिंह बरैया का गुरुवार को भोपाल में जमकर पॉलिटिकल ड्रामेबाजी देखने को मिली। वह गुरुवार को राजभवन के लिए निकले थे की दिग्विजय सिंह ने उन्हे रास्ते में ही रोक लिया और उन्हें मुंह काला करने से रोक लिया। दिग्विजय सिंह ने बरैया को केवल काला टीका लगाकर वचन पूरा कराया। बता दे की बरैया दतिया जिले के भांडेर सीट से विधायक निर्वाचित हुए है। विधान सभा चुनाव से पहले फूल सिंह ने कहा था की प्रदेश में यदि भाजपा की 50 से अधिक सीटें आई तो वह अपने मुंह में कालिख पोत लेंगे। लेकिन बीजेपी को 163 सीटे मिली। तब से उनको अपना वचन निभाने का दबाव बनाया जा रहा था।
पुलिस भी रही अलर्ट
दो दिन पहले कांग्रेस नेता बरैया ने घोषणा की थी, कि 7 दिसंबर की दोपहर 2 बजे वे राजभवन के सामने खुद का मुंह काला करेंगे। जिसके बाद से राजधानी की पुलिस पहले से ही अलर्ट थी। पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे के सामने बैरिकेडिंग कर बरैया को रोकने की तैयारी की थी। राजभवन जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया था।
बरैया समर्थक ने किया था अपना मुंह काला
बुधवार को ग्वालियर में फूल सिंह बरैया के समर्थन में किसान कांग्रेस के नेता योगेश दंडोतिया ने अपना मुंह काला कर लिया था।
What's Your Reaction?