कई राज्यों से आए चिकित्सको ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में व्यक्त किए विचार

कीमोथेरेपी और रेडिशन थेरेपी से उपचार संभव

Oct 7, 2023 - 22:41
 0  18
कई राज्यों से आए चिकित्सको ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में व्यक्त किए विचार

मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस का हुआ आयोजन

कई राज्यों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने व्यक्त किए अपने विचार

रीवा। शनिवार को मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के द्वारा ब्रेस्ट कैंसर मैनेजमेंट के संबंध में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कई राज्यों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। ज्ञात हो की इन दिनो ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस पखवाड़ा चल रहा है जिसमें आम लोगों को इस गंभीर रोग के प्रति जागरूक करने कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं वही आयोजित इस कार्यक्रम में कैंसर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखनऊ के डॉक्टर आनंद मिश्रा, इंदौर से डॉक्टर मनीष कौशल, भोपाल के डॉक्टर नीलेश श्रीवास्तव एवं डॉ अनुराधा चौधरी, जबलपुर से डॉक्टर अर्पण मिस्रा और डॉक्टर दीप्ति वाला शर्मा द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। उक्त कार्यक्रम की सफलता पर आए सभी चिकित्सको ने मेडिकल कालेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर का आभार व्यक्त किया। आयोजित कार्यक्रम में सर्जरी विभाग के डॉक्टर प्रियंक शर्मा ने कहा कि लोगो को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक होना चाहिए। क्योंकि यह बीमारी असाध्य नही है, इसे उपचार से ठीक किया जा सकता है। यदि सही समय पर इसके ग्रसित होने की जानकारी मिल जाए तो कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी के द्वारा पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। वही महत्वपूर्ण बात यह भी की स्तन में हर गांठ कैंसर नही होती। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के चिकित्सक डॉक्टर बृजेश सिंह, डॉक्टर बीबी सिंह, डॉक्टर सौरभ सक्सेना, डॉक्टर रचना गुप्ता, आदि अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow