मुस्लिम समाज के लड़के लड़कियों की शादी तलाशने में होगी अब आसानी, खुल गया निःशुल्क निकाह सेंटर
छोटी दरगाह में खोला गया हेड ऑफिस, हर मोहल्ले में मस्जिद के इमाम के पास उपलब्ध रहेंगे फार्म
मुस्लिम समाज द्वारा खोला गया निःशुल्क निकाह सेंटर
शादी के लिए रिश्ते तलाशने में होगी आसानी
रीवा। शहर में मुस्लिम समाज द्वारा समाज के बच्चे बच्चियों को अच्छे रिश्ते मिल सके इस उद्देश्य को लेकर मुस्लिम समाज द्वारा निशुल्क निकाह हेल्प सेंटर की शुरुआत की गई है। इसको लेकर एक वेबसाइट भी शुरु की गई है जिसके माध्यम से रिश्तों की तलाश की जा सकती है साथ ही आफलाइन भी कार्यालय में जाकर संपर्क किया जा सकता है।
.इसको लेकर शहर काजी मुफ़्ती मुहम्मद मुबारक अज़हरी ने बताया की लोगों को सही और उनके मुनासिब रिश्ते तलाश करने में आसानी पैदा करने के लिए निकाह हेल्प सेंटर की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा की अक्सर देखा गया है कि लोगों को अच्छे रिश्ते की तलाश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ख़ास तौर पर बच्चियों के अच्छे रिश्ते वक़्त पर नहीं मिल पाते हैं या फिर मुनासिब रिश्ते न मिल पाने की वजह से रिश्तों में दरार पैदा हो जाती है कई रिश्ते टूट भी जाते हैं। इस तरह की बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समाज की इस अहम ज़रूरत और इन्हीं मुश्किलों को देखते हुए निकाह हेल्प सेंटर के नाम से एक प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है जिसका हेड ऑफिस शहर क़ाज़ी का दफ्तर छोटी दरगाह में होगा, साथ ही साथ हर मोहल्ले में उस मोहल्ले की मस्जिद के इमाम के पास भी फ़ार्म मौजूद होंगे। जरूरतमंद अपने इमामों से इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं अगर कोई ऑनलाइन फ़ार्म भरना चाहें तो वो इस वेबसाइट https://nikahhelpcentre.com/ में जाकर भी फ़ार्म भर सकते हैं यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क रहेगी।
इस अवसर पर मुफ़्ती मुहम्मद मुबारक अज़हरी, शहर काजी अलीमुद्दीन सिद्दीकी, डॉक्टर एके खान सचिव रेडक्रास सोसायटी एवम अन्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?