मासूम बेटी की जिद पर ओंकारेश्वर दर्शन को जा रहा परिवार कार समेत नहर में बहा, मां बेटी ने तोड़ा दम
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग एवम पुलिस बल
कार सहित नहर में बहा परिवार, मां के साथ मासूम बेटी ने भी तोडा दम ,तैरकर पिता ने बचाई जान
दर्शन को जा रहे थे ओंकारेश्वर
खरगौन जिले के बड़वाह के पंचवटी के पास शनिवार की शाम करीब 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे कार में सवार होकर एक परिवार ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहा था। कार अनियंत्रित होकर नहर में जा समाई। जिसके चलते मा के साथ मासूम बेटी की भी मौत हो गई वही उसी वाहन में सवार पिता किसी कदर अपनी जान बचा ली। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर इसे कार्रवाई में लिया है।
बताया गया है की खरगौन जिले के बड़वाह जामनिया निवासी आकाश ठाकुर अपनी पत्नी पूजा 28 वर्ष और बेटी माही साढ़े तीन वर्ष के साथ कार में सवार होकर ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे थे। ये मैन रास्ता छोड़कर शार्ट कट नहर के किनारे रास्ते से जा रहे थे। कार पंचवटी के पास पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित हो गई और जाकर नहर में समा गई। नहर में पानी का बहाव काफी तेज था जिसके चलते कार बहती चली गई। इस दौरान आकाश किसी कदर कार का दरवाजा खोलकर तैरकर बाहर आ गया लेकिन उसकी पत्नी और मासूम बेटी की जान नही बच पाई।
हादसे की जानकारी मिलते ही वहा स्थानीय जनों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी कदर रेस्क्यू किया गया। और कार में सवार मां बेटी को नहर से बाहर निकाल कर सीपीआर दिया गया लेकिन तब तक दोनो की जान जा चुकी थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर इसे जांच में लिया है
What's Your Reaction?