तीन हजार का फरार इनामी आरोपी गिरफतार
सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
तीन हजार का ईनामी फरार आरोपी गिरफ्तार
रीवा। तीन हजार के इनामी फरार आरोपी को पुलिसने गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। बताया गया है कि फरियादी निकिल वर्मा उर्फ छोटू पिता लक्ष्मण वर्मा द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि नीरज शाहू ,. विजय गुप्ता , सागर पंडित तीनो ने मिलकर रात्रि में गुढहाई बाजार बुलाकर मारपीट किये और जान से मारने की धमकी दिये। शिकायत के आधार पर थाना सिटी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 499/2022 धारा 294,307,506,34 द्बश्चष् प्रकरण दर्ज किया और इसे विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था वहीं मुख्य आरोपी नीरज साहू घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था जिसकी पातासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 3000 रूपये का ईनाम राशि उदघोषित किया गया था। जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा कार्रवाई की गई है।
What's Your Reaction?