आज रीवा आयेंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
देंगे कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र
जेपी नड्डा आज सुबह 11:15 बजे पहुंचेंगे रीवा
रीवा। विधान सभा चुनाव में सभी पार्टियां एडी चोटी का जोर लगा रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रीवा में चार सभाएं एवम तीन रोड शो करने आज रीवा पहुचेंगे। वह आज सुबह11.25 बजे रीवा पहुचेंगे। दोपहर 12.25 बजे चुनरी गांव में सिरमौर के जावा और सिरमौर में रोड शो भी करेंगे। इस दौरान नड्डा दोपहर एक बजे जवा में रथ सभा को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा अपने रोड शो का समापन के बाद दोपहर 1:40 बजे सिरमौर में डेजी पब्लिक स्कूल के समीप सिरमौर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे सिरमौर, दोपहर 3:20 बजे गोंध मोड और सेमरिया में रोड शो करेंगे। इस दौरान दोपहर 3.20 बजे गोंध मोड में रथसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4:15 बजे सेमरिया के बकिया तिराहा में जनसभा करेंगे। जनसभा के उपरांत नड्डा शाम 5.20 बजे सेमरिया और 5.50 बजे बनकुंईया और शाम 6.45 बजे देखा तिराहा रोड शो करेंगे। इसके अलावा दौरान शाम 5.50 बजे बनकुंईया में सभा को संबोधित करेंगे। प्रचार के बाद ड्डा रीवा में संगठनात्मक बैठक करेंगे।
What's Your Reaction?